दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू, SC/ST स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पहले कोरोना और फिर बाद में उनके जेल जाने के चलते साजिशन इस योजना को बंद कर दिया गया था जो अब फिर से शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू

दिल्ली में SC/ST समाज के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू की गई. इस बारे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी. इस योजना के तहत SC/ST समाज के बच्चों को कोचिंग के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये मिलते हैं. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पहले कोरोना और फिर बाद में उनके जेल जाने के चलते साजिशन इस योजना को बंद कर दिया गया था जो अब फिर से शुरू कर दी गई है.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में बेहद महत्वपूर्ण फरिश्ते योजना भी बंद कर दी गई थी लेकिन अब वह फिर से शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत अगर दिल्ली की सीमा रेखा में किसी भी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उसको अस्पताल पहुंचने वाले को इनाम तो मिलता ही है. साथ ही घायल व्यक्ति के पूरे इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है फिर चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट अस्पताल.

Featured Video Of The Day
Trump 500% Tariff Bomb: America ने 500% टैरिफ लगाया तो...? ट्रंप की धमकी पर India का करारा जवाब