राजस्थान में रात 12 बजे के बाद नहीं खुले रहेंगे बार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया आदेश

राजस्थान में रात 12 बजे के बाद नहीं खुले रहेंगे बार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया आदेश

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिया है कि राज्य में बार और क्लब रात 12 बजे के बाद नहीं खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी ये सुबह 3 बजे तक खुले रहते हैं. लेकिन अब इसे रात 12 बजे तक बंद कर देना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें रात 8 बजे तक बंद हो जाने चाहिए. गहलोत ने कहा कि सोशल सिक्योरिटी के लिए कानून बनाने के लिए हमारी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है.उन्होने कहा कि पूरे देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए  केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा. राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने केंद्र सरकार से यह मांग करते हुए इस बारे में एक प्रस्ताव भी पारित किया है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र की तत्कालीन संप्रग सरकार द्वारा पूरे देश में शिक्षा, सूचना एवं खाद्य का अधिकार लागू कर सभी को सामाजिक व आर्थिक संबल प्रदान किया गया है उसी तरह देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा देने के लिए केन्द्र सरकार को ‘राइट टू सोशल सिक्योरिटी‘ एक्ट लागू करना चाहिए.

गहलोत ने पेंशन योजना ओपीएस को पूरे देश में बहाल करने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार ने ओपीएस बहाल करने बहुत बड़ा फैसला किया है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्य इसे बहाल करने की घोषणा कर चुके हैं. मैं इस बारे में प्रधानमंत्री से अपील करना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Operation Aaghat: Delhi में Gangsters पर Yogi Style में एक्शन | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article