मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने नागपुर में बिताए करियर के शुरुआती दिनों को किया याद, छलके आंसू

उन्होंने कहा कि नागपुर में बोलते हुए उन्हें पुराने दिनों की याद आ रही है, जब उन्होंने कानूनी पेशे की अपनी यात्रा शुरू की थी. सीजेआई ने रुडयार्ड किपलिंग की एक कविता का उल्लेख किया, जिसमें यह कहा गया है कि जीवन एक यात्रा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अपने संबोधन के दौरान सीजेआई यूयू ललित भावुक हो उठे.
नागपुर:

भारत के प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice of India) उदय उमेश ललित (UU Lalit) ने एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत में महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) शहर में बिताए दिनों को शनिवार को याद किया और भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान संमारोह में अपने सम्बोधन में उन्होंने सीजेआई के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने सर्वाेत्तम ज्ञान और क्षमता के अनुसार सब कुछ करने का वादा किया.

उन्होंने कहा कि नागपुर में बोलते हुए उन्हें पुराने दिनों की याद आ रही है, जब उन्होंने कानूनी पेशे की अपनी यात्रा शुरू की थी. सीजेआई ने रुडयार्ड किपलिंग की एक कविता का उल्लेख किया, जिसमें यह कहा गया है कि जीवन एक यात्रा है.

वह इस दौरान भावुक हो गये और सम्बोधन के दौरान कुछ क्षण के लिए आंसू के माध्यम से आंखों से निकल रहे जज्बातों को अपने काबू में किया.

उन्होंने आंसू पोंछे और भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ एक वादा करना है... मैं अपनी पूरी जानकारी और क्षमता के अनुसार सब कुछ करूंगा.''

ये भी पढ़ें:

* सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को दी बड़ी राहत, काफी बहस के बाद दी जमानत
* बेंगलुरू के ईदगाह मैदान पर गणेशोत्‍सव को लेकर याचिका पर SC ने तीन जजों की बेंच बनाई, सुनवाई थोड़ी देर में
* CJI यू.यू. ललित ने बनाई रूपरेखा : अब हर हफ्ते 3 दिन बैठेगी संविधान पीठ

जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के नए CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ | पढ़ें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC