ना खाना, ना लाइट, सुनसान गांव में लकड़ियां जलाकर बिताई रात, पिथौरागढ़ में ऐसे फंसे थे मुख्य चुनाव आयुक्त

बताया जा रहा है कि जिस गांव में राजीव कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ रात बिताई है वह पूरी तरह से सुनसान था. रेस्क्यू टीम पास के गांववालों की मदद से सुबह तीन बजे उस गांव पहुंची थी. इसके बाद ही सभी लोगों का रेस्क्यू किया जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीईसी राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली:

केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के लिए बुधवार की रात बेहद भयावह रही. उनके हेलीकॉप्टर की पिथौरागढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्हें पूरी रात एक ऐसे गांव में बितानी पड़ी जहां ना तो बिजली थी और ना ही उस गांव में उनकी मदद के लिए कोई इंसान मौजूद था. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद राजीव कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ बंद पड़े एक घर का ताला तोड़कर उसमें रात बिताई. ठंड ज्यादा होने की वजह से वो अपने अन्य सहयोगियों के साथ पूरी रात आग जला कर काटनी पड़ी.

बताया जाता है कि इस दौरान उनके पास खाने के लिए भी कुछ भी नहीं था. सुबह तीन बजे के करीब नजदीक के गांव में रहने वाले लोग रेस्क्यू टीम के साथ उनतक पहुंचे. जिस गांव में राजीव कुमार पूरी रात रुके थे वह 15 हजार फीट की ऊंचाई पर था. रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद राजीव कुमार समेत अन्य सभी लोगों को सुरक्षित मुन्यियारी लाया गया. 

खराब मौसम की वजह से कराई गई थी इमरजेंस लैंडिंग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को मौसम खराब होने की वजह से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की मुनस्यारी के रालम में हेलीकॉप्टर की आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. हेलीकॉप्टर में उनके साथ इस दौरान राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूर थे. यह हेलीकॉप्टर मिलम की ओर जा रहा था. 

Advertisement

सैटेलाइट फोन से पायलट ने बताई थी लोकेशन

राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग जिस गांव में कराई गई थी वो किसी पहाड़ी के सुनसान से इलाके में था. ऐसे में वहां मोबाइल फोन से किसी को फोन कर पाना भी संभव नहीं था. ऐसे में हेलीकॉप्टर के पायलट ने अपने सैटेलाइट टेलीफोन से अपनी लोकेशन बताई थी. मिली लोकेशन के आधार पर रेस्क्यू टीम राजीव कुमार और उनके साथ रुके लोगों तक गुरुवार सुबह तीन बजे के करीब पहुंची थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India