कुछ समय पहले तक ''दोस्त'' जैसे रहे कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस गोवा (Goa) के विधानसभा चुनाव से पहले ही आमने-सामने हैं. तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए प्रत्यक्ष नकदी अंतरण योजना शुरू करने के वादे के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''भगवान गोवा का भला करे.'' टीएमसी (TMC) ने एक दिन पहले ही जोर देकर कहा था कि ''इस तरह का नकद अंतरण संभव है''. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने एक कथित घोटाले के सिलसिले में राज्य में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता पर भी निशाना साधा और कहा कि ‘‘नैतिकता गणित से पहले आती है..'' तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि गोवा में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद महंगाई का मुकाबला करने के लिए गारंटीयुक्त आय में सहयोग के तौर पर हर घर की एक महिला को ‘गृह लक्ष्मी' नामक योजना के तहत प्रति माह 5000 रुपये अंतरित किए जाएंगे.
दिशा रवि के समर्थन में आए पी चिदंबरम, कहा- भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है
उधर कांग्रेस के गोवा चुनाव प्रभारी चिदंबरम ने घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को एक ट्वीट में कहा, ''यहां एक गणित है, जो अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के योग्य है. गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5000 रुपये के मासिक अनुदान से 175 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यानी सालाना 2100 करोड़ रुपये.' पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा - ‘‘यह गोवा राज्य के लिए एक छोटी राशि है, जिस पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. भगवान गोवा का भला करे. या इसे ऐसा होना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाएं.''
चिदंबरम के ट्वीट के बाद वरिष्ठ नेता और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को राज्य में कथित अवैध खनन के मामले में निशाना बनाया गया. हाल में गोवा फॉरवर्ड पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए किरण कंडोलकर ने ट्विटर पर कहा - ‘‘गोवा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत द्वारा 35,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया और लूट की रकम अब तक बरामद नहीं हुई है. गोवा के सभी परिवारों के लिए हर वर्ष 2,000 करोड़ रुपये का अनुदान कांग्रेस को खटकता है. नैतिकता, गणित से पहले आती है.''
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, पैसे जुटाने के लिए चिदंबरम ने दिए सरकार को टिप्स
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एमबी शाह आयोग के अनुसार, 2005 से 2012 तक गोवा में 35,000 करोड़ रुपये का अवैध खनन हुआ था, जब उच्चतम न्यायालय ने राज्य में लौह अयस्क के खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था. कामत 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे हैं. तृणमूल ने घोषणा की है कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप), जो गोवा चुनाव भी लड़ेगी, ने वादा किया था कि गोवा में सत्ता में आने पर वह राज्य प्रायोजित योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि करेगी और इसके दायरे से बाहर रहीं महिलाओं को भी वित्तीय सहायता देगी.
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो गोवा में महिलाओं के लिए नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा ‘‘महिला विरोधी'' है. वर्ष 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में विफल रही थी. भाजपा ने तब सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ किया था. चालीस सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास वर्तमान में केवल तीन विधायक हैं.
तृणमूल की महुआ मोइत्रा को खुले मंच पर ममता बनर्जी की फटकार