सुरक्षित रेल सफर की सीख देगा छोटा भीम, वेव्स समिट में एनिमेशन कंपनी और रेलवे में डील डन

जन जागरूकता और रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है. पश्चिम रेलवे शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों के लिए छोटा भीम की दुनिया के प्रिय पात्रों का उपयोग करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भारत जैसे देश में जहां हर समय करोड़ों की संख्या में रेल सफर कर होते हैं, वहां सुरक्षित रेल सफर एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. सफर के दौरान कोई दुर्घटना होने पर रेलवे के साथ-साथ सरकार की भी किरकिरी होती है. ऐसे में रेलवे हमेशा अलग-अलग तरीकों से यात्रियों को सुरक्षित रेल सफर के बारे में जागरूक करता रहता है. अब रेलवे की इस जागरूकता अभियान में बच्चों के चर्चित एनिमेशन स्टार 'छोटा भीम' की भी इंट्री हो गई है. छोटा भीम अब यात्रियों को सुरक्षित रेल सफर की सीख देगा. 

जन जागरूकता और रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है. रेलवे शैक्षणिक व आउटरीच प्रोग्रामों में छोटा भीम की दुनिया के पात्रों का यूज करेगी. 

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारीविनीत अभिषेक और छोटा भीम के निर्माता, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजीव चिलाकलापुडी ने 2 मई, 2025 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) 2025 में लैटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए.

एक साल के लिए छोटा भीम बनाने वाली कंपनी से हुई डील

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे आम जनता के दिलों तक पहुँचने के लिए अपरंपरागत तरीका अपनाएगी. छोटा भीम और उसके परिवार के चरित्रों का उपयोग प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर तथा स्कूल कार्यक्रमों जैसे भौतिक प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न मीडिया प्रारूपों में एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य रेलवे परिसर में रेलवे सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार पर आवश्यक संदेशों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए छोटा भीम फ्रैंचाइज़ की व्यापक अपील का लाभ उठाना है, विशेष रूप से युवा दर्शकों और परिवारों को लक्षित करना. 

Advertisement

छोटा भीम से बच्चे तुरंत कनेक्ट करते हैं, इसका फायदा होने की उम्मीद

उल्लेखनीय रूप से, छोटा भीम की राष्ट्रव्यापी और वैश्विक लोकप्रियता का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और उन्हें सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता है. पश्चिम रेलवे की पहल इन परिचित पात्रों को जनहित अभियानों में एकीकृत करके पहुंच और जुड़ाव बढ़ाने के लिए इस भावना के अनुरूप है.

Advertisement

बच्चों और आम जनता को शिक्षित करने का मकसद

रेल पीआरओ ने आगे बताया कि यह साझेदारी रेलवे सुरक्षा शिक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है. छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों और आम जनता को शिक्षित किया जा सकेगा. यह सहयोग रचनात्मक आउटरीच के माध्यम से जन कल्याण को बढ़ावा देने के दोनों संगठनों के साझा लक्ष्य के अनुरूप है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan पर Air Strike के Update के लिए PM Modi से मिले Ajit Doval |Operation Sindoor | India Attack