छत्तीसगढ़ में चुनाव के दिन नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ड्यूटी पर तैनात CRPF कमांडो घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट (Chhattisgarh IED Blast) हो गया, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
छत्तीसगढ़ IED ब्लास्ट
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में भी वोटिंग को लेकर भारी उत्साह है. बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान के लिए घर से बाहर निकल रही हैं. सुबह 9 बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान छत्तीसगढ़ में हुआ है. वोटिंग के बीच सुकमा में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट (Sukma Maoist Blast) हो गया. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक निरीक्षक घायल हो गया.अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी, कांकेर के आदर्श मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार

IED ब्लास्ट में CRPF कमांडो घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे.

Advertisement

सुकमा में वोटिंग के दौरान IED ब्लास्ट 

आधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया. घायल सुरक्षाक़र्मी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. बता दें कि आज नक्सल प्रभावित सुकमा में भी वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता डाल रहे वोट

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News
Topics mentioned in this article