छत्तीसगढ़ : बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद

पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हुई है, जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब तक 12 से ज्‍यादा नक्‍सली मारे जा चुके हैं...
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ हो रही है, जिसमें अब तक 31 से ज्‍यादा नक्‍सली मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हुए हैं. घटनास्थल से घायलों को निकालने जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर भेजा गया है. यहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि नक्‍सली इन्‍हें प्रभावित कर सकते थे. डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्‍सलियों की ये मुठभेड़ चल रही है. 

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ घायल हुए 2 जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्‍हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं, मुठभेड़ स्‍थल पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि नक्‍सली बचकर निकल न पाएं. इलाके में अभी सर्च अभियान जारी है. 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.'

Advertisement

प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं और इस बीच नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव प्रभावित न हों. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

Advertisement

सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम तुरंत नेशनल पार्क क्षेत्र के लिए निकल पड़ी. इस ऑपरेशन के दौरान आज  09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी... इसके बाद जवाबी फायरिंग में कई नक्‍सली ढेर हो गए. तक से ही सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.

Advertisement

बता दें कि एक फरवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. साथ ही, सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए थे. 31 जनवरी को बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. अभियान के दौरान सुबह करीब 8:30 बजे से कोरचोली-तोड़का के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में आठ नक्सली ऐसे थे, जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market में जारी गिरावट के बावजूद Adani Enterprises 4% से अधिक उछला
Topics mentioned in this article