छत्तीसगढ़: विधानसभा उपाध्‍यक्ष मनोज मंडावी का निधन, सीएम सहित कई नेताओं ने जताया शोक 

मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को साधारण परिवार में हुआ था. मंडावी 2018 में भानुप्रतापपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 26693 वोटों से शिकस्‍त दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई आला नेताओं ने मंडावी के निधन पर शोक जताया है.
रायपुर :

छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्‍यक्ष मनोज मंडावी (Deputy Speaker Manoj Mandavi ) का निधन हो गया है. आज तड़के धमतरी के बठेना अस्‍पताल में उनका निधन हुआ. उनके निधन से प्रदेश में शोक की लहर फैल गई. मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई आला नेताओं ने मंडावी के निधन पर शोक जताया है. वे 58 साल के थे. 

मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को साधारण परिवार में हुआ था. मंडावी 2018 में भानुप्रतापपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 26693 वोटों से शिकस्‍त दी थी. 

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर ट्वीट के जरिए शोक जताया है. उन्‍होंने लिखा, 'छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ आदिवासी नेता, भानुप्रतापपुर विधायक श्री मनोज सिंह मंडावी जी के आकस्मिक निधन का समाचार हम सब के लिए बेहद दुखद है. ईश्वर उनके परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे. दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.' 

मनोज मंडावी पहली बार 1998 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. साल 2000 में उन्‍हें गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री बनाया गया था. वहीं साल 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीत कर वो विधानसभा पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें:

* छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने खेला गिल्ली डंडा, लोगों ने कहा- "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया"
* छत्तीसगढ़ : भाई-भाभी और दो बच्चों की हत्या के आरोप में छोटे भाई सहित तीन गिरफ्तार
* देशव्यापी छापों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों को दी चेतावनी

Advertisement

छत्तीसगढ़ : हसदेव में पेड़ों की कटाई शुरू, ग्रामीणों का विरोध रोकने के लिए पुलिसबल तैनात

Featured Video Of The Day
स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए