छत्तीसगढ़ में 15121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि, जानें किस शहर में कितने मरीज

राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में मंगलवार को 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
रायपुर:

Chhattisgarh Coronavirus: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15,121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 4,71,994 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में मंगलवार को 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4023 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 156 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 109 लोगों की तथा पिछले दिनों 47 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ : चुनाव ड्यूटी करके लौटे 175 जवानों में से 27 कोरोना संक्रमित मिले

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के जो 15,121 नये मामले सामने आये उनमें रायपुर जिले से 4168, दुर्ग से 1755, राजनांदगांव से 1291, बालोद से 244, बेमेतरा से 528, कबीरधाम से 587, धमतरी से 232, बलौदाबाजार से 875, महासमुंद से 422, गरियाबंद से 411, बिलासपुर से 1024, रायगढ़ से 388, कोरबा से 724, जांजगीर चांपा से 523, मुंगेली से 282, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 115, सरगुजा से 272, कोरिया से 194, सूरजपुर से 209, बलरामपुर से 130, जशपुर से 294, बस्तर से 199, कोंडागांव से 76, दंतेवाड़ा से 27, सुकमा से 10, कांकेर से 115, नारायणपुर से नौ, बीजापुर से 12 और अन्य राज्य के पांच मरीज हैं.

देश में कल 71 हजार स्थानों पर कोरोना टीकाकरण होगा, राज्यों में डेढ़ करोड़ से अधिक टीके की डोज उपलब्ध

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,71,994 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अबतक 3,57,668 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल1,09,139 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 5187 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 98,921 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1319 लोगों की मौत हुई है.
 

Advertisement

Video : कोरोनावायरस से मौत के आंकड़ों का सच!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?