छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अगुवाई में कांग्रेस सरकार के आधा कार्यकाल पूरा कर लेने के बाद अब सीएम बदलने को लेकर घमासान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) सीएम की कुर्सी से कम पर मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. बघेल और सिंहदेव के बीच मचे सियासी घमासान को खत्म करने के लिए दिल्ली दरबार में बैठकों का दौर तेज हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राहुल गांधी से फिर मुलाकात करने वाले हैं. इस बीच, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और सभी विधायक एकजुट हैं.
राहुल गांधी के साथ बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "मुझे शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था. मैं यहां पहुंचा हूं. शाम को राहुल गांधी जी से मुलाक़ात होगी. हमारी सरकार सुरक्षित है. सारे 70 विधायक एकजुट हैं."
'कांग्रेस के संकट के पीछे अंबानी-अडानी'
वहीं, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने एनडीटीवी से कहा कि यह सब अडानी और अंबानी का खेल है. इसे मीडिया में मुद्दा बनाकर सरकार को डिस्टर्ब किया जा रहा है. इससे पहले झारखंड में, मध्यप्रदेश में और राजस्थान में भी कोशिश हो चुकी है. इस संकट के पीछे कॉरपोरेट हाउसेस का हाथ है. भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं. उनकी सरकार 5 साल चलनी चाहिए. छत्तीसगढ़ में सरकार में बदलाव की जरूरत नहीं है.
READ ALSO: छत्तीसगढ़ में CM की कुर्सी को लेकर घमासान, BJP ने कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े पर कही ये बात
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी के घर पहुंचे विधायक
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के घर पर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ राहुल गांधी की 4 बजे होने वाली बैठक से पहले यहां विधायकों की बैठक हुई है.
अच्छा काम कर रही बघेल सरकार : कांग्रेस विधायक
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक प्रकाश नायक ने एनडीटीवी से कहा कि हमने राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया को बताया है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार अच्छा काम कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार में किसी तरह की लीडरशिप चेंज की कोई जरूरत नहीं है. वहीं, विधायक देवेंद्र यादव ने कहा, "ढाई साल में भूपेश बघेल सरकार के कामकाज की जानकारी कांग्रेस विधायकों ने पीएल पुनिया को दी है. भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रही है."
वीडियो: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मचा घमासान, बघेल और सिंहदेव आमने-सामने