"नागा साधु ..."; राहुल गांधी की टी-शर्ट वाले सवाल पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में सुझाव दिया कि 'बिना कपड़ों के रहने वाले लोगों' पर शोध किया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कड़ाके की सर्दी में भी राहुल गांधी महज टी शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़:

देशभर में इस वक्त उत्तर भारत की ठंड और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टी-शर्ट की खूब चर्चा हो रही है. कई लोग तो इसी सवाल का जवाब खोजने को लेकर काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं कि आखिर कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी महज हाफ बाजू की टी-शर्ट कैसे पहने हुए हैं. अब इसी मसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में सुझाव दिया कि 'बिना कपड़ों के रहने वाले लोगों' पर शोध किया जाना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व करते हुए हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं.

भूपेश बघेल ने यह सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो यात्रा' में सिर्फ एक टी-शर्ट में घूमने के बारे में पूछे जाने पर दिया. उन्होंने कहा, "यह देश में पहली बार नहीं हो रहा है. नागा साधु, दिगंबर जैन मुनि, कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं. राहुल जी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर शोध होना चाहिए."बघेल ने राज्य के अपने दौरे से पहले केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने दावा किया, "वह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) लोकसभा चुनावों के लिए (राज्य में) आ रहे हैं न कि राज्य विधानसभा चुनावों के लिए. बीजेपी अपने दो पसंदीदा विषयों को आगे बढ़ा रही है: धर्मांतरण और ध्रुवीकरण. पिछले चार वर्षों में हमारी पार्टी ने किसानों और महिलाओं सहित सभी समूहों की आय में वृद्धि की है."

रंगारंग जुलूसों के साथ शनिवार को हरियाणा के करनाल में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई. अधिकांश उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के बावजूद, यात्रा के समर्थकों ने शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया और साथ ही ढोल की थाप पर डांस भी किया. यात्रा पानीपत के सनौली खुर्द गांव से हरियाणा में दाखिल हो चुकी है. यात्रा के 5 से 10 जनवरी तक राज्य भर के चार जिलों को कवर करने की उम्मीद है. भारत जोड़ो यात्रा ने 21-23 दिसंबर के बीच हरियाणा में पहले चरण में 130 किमी से अधिक की दूरी तय की, जब यह नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों से होकर गुजरी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : सेना ने राजौरी के ढांगरी हमले में शामिल दो आतंकी मार गिराए

ये भी पढ़ें : सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने एक्सीडेंट में घायल मरीज को जटिल सर्जरी कर बचाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ask TG: भारत का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन कौन सा है? TG से पूछें | Gadgets 360 With Technical Guruji