छत्तीसगढ़  : भाजपा नेता को दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी, मौत

भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसे और उनके सिर में दो फायर किए. भाजपा नेता को गोली लगने के बाद जिला अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भाजपा नेता के घर में घुसकर उन्‍हें गोली मार दी गई.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्‍सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में एक भाजपा नेता की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्‍या कर दी गई. यह घटना उस वक्‍त हुई जब भाजपा नेता अपने घर में बैठे टीवी देख रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोग उनके घर में घुसे और दो फायर कर मौके से फरार हो गए. बस्‍तर आईजी के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में नाकेबंदी कराई गई है. हालिया दिनों में भाजपा नेताओं पर हमले बढ़ गए हैं. कुछ दिनों पूर्व बीजापुर में एक भाजपा नेता की हत्‍या कर दी गई थी. 

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष सागर साहू अपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसे और उनके सिर में दो फायर किए. भाजपा नेता को गोली लगने के बाद आनन-फानन में जिला अस्‍पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. 

सूत्रों के मुताबिक, हत्‍या का शक नक्‍सलियों पर जताया जा रहा है. बस्‍तर के आईजी सुंदर राज ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्‍यक्ति आए थे, जिन्‍होंने घर में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कराई है और उनकी तलाश की जा रही है. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भाजपा नेताओं पर हमले बढ़ गए हैं. हाल ही में नक्‍सल प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने भाजपा मंडल अध्‍यक्ष नीलकंठ कक्‍केम की हत्‍या कर दी थी. साधारण वेशभूषा में पहुंचे माओवादियों ने कक्‍केम के परिवार के सामने ही उनकी हत्‍या कर दी और जंगल में भाग निकले थे. 

ये भी पढ़ें :

* SC कॉलेजियम ने HC के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए 5 नामों की सिफारिश की
* छत्तीसगढ़ : स्कूली बच्चों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने कुचला, 7 की मौत
* छत्तीसगढ़ : परिवार के सामने नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या, साली की शादी के लिए गए थे गांव

Featured Video Of The Day
Babri Masjid वाले Humayun Kabir तो PM Modi के बड़े फैन निकले! EXCLUSIVE INTERVIEW | Bengal | Mamata
Topics mentioned in this article