छठ पर घर जाने वालों को रेलवे का बड़ा तोहफा, चलाई गईं 7,296 स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्ट

Chhath Special Trains: छठ पूजा के लिए यात्रियों को घर जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. आरपीएफ यात्रियों को लाइन के हिसाब से ट्रेन में प्रवेश करवा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेलवे ने चलाईं छठ स्पेशल ट्रेनें.
दिल्ली:

बिहार और उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए छठ का त्योहार (Chhath Pooja) बहुत ही खास होता है. छठ सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि इमोशन है, जो खासकर बिहार के लोगों के दिल में कूट-कूटकर भरा है. 5 नवंबर को छठ का त्योहार शुरू हो रहा है. पर्व पास आ गया तो गांव-घर जाना तो बनता है. लेकिन इतनी भीड़भाड़ में घर जाएं कैसे, ये चिंता आपको सता रही है तो बिल्कुल चिंता मुक्त हो जाइए. क्यों कि दीपावली और छठ के अवसर पर भारतीय रेलवे 7,296 विशेष गाड़ियां (Railway Chhath Special Trains) चला रही है, ताकि गांव-घर जाने में कोई दिक्कत न हो और हर कोई छठ का त्योहार अपनों के साथ मना सके. जबकि रेलवे ने पिछले साल 2023 में 4,500 विशेष गाड़ियां दीवाली और छठ के मौके पर चलाई थीं. रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ट्रेनों की लिस्ट यहां मौजूद है. लेकिन स्टेशन जाने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल ऑनलाइन चेक जरूर कर लें.

कब कितनी ट्रेनें चलाई जा रहीं

  • 1 नवंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे ने  4  विशेष गाड़ियां चलाईं
  • 2 नवंबर 2024 को 3 विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं
  • 2 नवंबर 2024 को 38 गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्योहार आते ही अपने-अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं. वह पूरे साल छठ का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन, अफसोस कई बार रेलवे के कुप्रंबधन की वजह से उन्हें घर जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती है. लेकिन, इस साल केंद्र सरकार ने उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.

2 नवंबर 2024 को चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी

गाड़ी संख्याकहां से कहां तककितने बजे प्रस्थान
4189कानपुर सेन्ट्रल से अलीगढ़07:15 प्रस्थान
01924वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हडपसर19:40 प्रस्थान
01919आगरा कैंट से अहमदाबाद23:30 प्रस्थान

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. आरपीएफ यात्रियों को लाइन के हिसाब से ट्रेन में प्रवेश करवा रही है, ताकि धक्का-मुक्की जैसी किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

Advertisement
गाड़ी संख्याकहां से कहां तक
01044समस्तीपुर लोकमान्य तिलक ट.
01482दानापुर पुणे 
01144दानापुरलोकमान्य तिलक ट.
01206दानापुर पुणे 
01124गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट.
01432गोरखपुर पुणे 
01080गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज ट.
01416गोरखपुर पुणे 
01492हज़रात निजामुद्दीन पुणे 
01026बलिया दादर 
05585रक्सौल लोकमान्य तिलक ट.
02563बरौनी नई दिल्ली 
02569दरभंगा नई दिल्ली 
02393पटना नई दिल्ली 
05219मुजफ्फरपुर आनंद विहार ट.
03309धनबाद जम्मू तवी 
03425मालदा टाउन पुणे 
03483भागलपुर नई दिल्ली 
05069छपरापनवेल 
05303गोरखपुर महबूब नगर 
05185छपरा यशवंतपुर 
05017मऊ उधना 
02525कामख्या आनंद विहार ट.
02251पटना नई दिल्ली 
04035भागलपुर नई दिल्ली 
04003पटनाप्रयागराज 
07652छपराजालना 
07008रक्सौलसिकंदराबाद
07022दानापुरसिकंदराबाद
01706दानापुरजबलपुर 
09804दानापुरकोटा
09344पटनाडॉ.अम्बेडकर नगर
09046पटनाउधना 
09032गोरखपुरधनऊ रोड
09448पटनाअहमदाबाद
09310नई दिल्लीइंदौर
09118सूबेदारगंजसूरत
09068बरौनीउधना

Featured Video Of The Day
JK Khanyar Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ जारी, जिस घर में छिपे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया Blast
Topics mentioned in this article