2 months ago
नई दिल्ली:

छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालु देशभर की नदियों के घाटों पर एकत्र हुए और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रती महिलाओं और पुरुषों ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव को फल, सब्जी और खाने की सामग्री अर्पित की और अपने प्रियजनों की प्रसन्नता तथा समृद्धि की कामना की. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है. फिर तीसरे दिन संध्या अर्घ्य होता है और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन देश में छठ पूजा की जाती है. यह पूजा भगवान सूर्य और उनकी पत्नी ऊषा को समर्पित होती है. 

LIVE UPDATES:

Nov 08, 2024 09:57 (IST)

छठ पूजा के आखिरी दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ अनुष्ठान का समापन

छठ पूजा के आखिरी दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ है. पारंपरिक रूप से छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है लेकिन अब इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों खासतौर से उन स्थानों में भी हो गया है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. पूर्वांचलवासियों के लिए छठ पूजा विशेष त्योहार है. 

Nov 08, 2024 09:32 (IST)

छठ पूजा में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में छठ पूजा के अंतिम दिन छठ पूजा में शामिल हुए. आज छठ पूजा का अंतिम दिन है. इस दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस मौके पर देशभर में नदियों के घाटों पर व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी.

Nov 08, 2024 09:06 (IST)

पीएम मोदी ने दी छठ की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति और संस्कृति की जो झलक देखने को मिली है, वो देशवासियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है. सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई.

Nov 08, 2024 08:48 (IST)

चंडीगढ़ सेक्टर-42 में भी व्रतियों ने सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. मिनी लेक चंडीगढ़ सेक्टर-42 में भी व्रतियों की भारी भीड़ दिखाई दी.

Nov 08, 2024 07:54 (IST)

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी छठ की शुभकामनाएं

मुंबई: छठ पूजा पर महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मंबई की जुहू चौपाटी पर बहुत बड़े पैमाने पर हमारी माताएं बहनें और भाई छठी मईया की पूजा करने के लिए और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए यहां आते हैं मैं उनके दर्शन करने के लिए यहां आया हूं. देश के सभी छठ व्रतियों को मैं छठ पर्व की शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सूर्य देव हमारे असीम ऊर्जा के अधिपति हैं. मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हमें ऊर्जा प्रदान करें."

Nov 08, 2024 07:25 (IST)

बिहार में दीघा घाट पर व्रतियों की भारी भीड़

पटना में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान दीघा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. बिहार में छठ महापर्व को बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार भी छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.

Advertisement
Nov 08, 2024 07:22 (IST)

छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबे 7 लोगों, 3 व्रती की मौत

  1. बिहार के रोहतास जिले में छठे के दिन हादसा घट गया. छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 व्रती भी शामिल है. 
  2. पहली घटना तिलौथू थाना क्षेत्र में सोन नदी में छठ व्रत के दौरान एक छठ व्रत करने वाले युवक सहित पांच युवक डूब गए. जिसमें मंटू कुमार नामक 31 वर्षीय छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई.
  3. दो युवक बबलू कुमार तथा सुखारी यादव की तलाश की जा रही है. वहीं दो अन्य यूवकों को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. इन लोगों की स्थिति सामान्य है.
  4. छठ को लेकर आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा था. इसी दौरान यह लोग सोन नदी में स्नान कर रहे थे. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूबने लगे.
  5. शोर एवं हंगामा होने पर किसी तरह सभी को निकालने की कोशिश की जाने लगी. लेकिन मंटू कुमार नामक छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई. जबकि बबलू कुमार एवं सुखारी यादव अभी भी लापता है. 
  6. इसके अलावा दो अन्य युवक को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है.  गोताखोर सोन नदी में डूबे युवकों की तलाश में लग गई है.

Nov 08, 2024 07:17 (IST)

अमेरिका में छठ की धूम

सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. पारंपरिक रूप से छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों सहित विदेशों में भी हो गया है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है.

Advertisement
Nov 08, 2024 07:14 (IST)

प्रयागराज में संगम घाट पर व्रतियों की भीड़

प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश: संगम घाट पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ के मौके पर संगाम घाट पर पूजा अनुष्ठान के लिए भारी भीड़ उमड़ी.

Nov 08, 2024 07:12 (IST)

चेन्नई में मरीना बीच पर उगते सूर्य को 'अर्घ्य' देते व्रती

चेन्नई, तमिलनाडु: मरीना बीच पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया. 

Advertisement
Nov 08, 2024 07:04 (IST)

पूर्वांचलवासियों के लिए छठ पूजा विशेष त्योहार

पारंपरिक रूप से छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों खासतौर से उन स्थानों में भी हो गया है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. पूर्वांचलवासियों के लिए छठ पूजा विशेष त्योहार है. चेन्नई के मरीना बीच पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया.

Nov 08, 2024 07:02 (IST)

छठ पूजा के लिए घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा

छठ पूजा के लिए देशभर की नदियों के तमाम घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. भारी संख्या में लोग पूजा सामग्री लेकर नदियों के घाटों पर पहुंचे. जहां उन्होंने उगते सूरज को अर्घ्य दिया. शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं 36 घंटे का अपना व्रत खोलेंगी और इसके साथ ही छठ पूजन संपन्न होगा.

Advertisement
Nov 08, 2024 06:59 (IST)

श्रद्धालु घाटों पर कर रहे छठ पूजा के अनुष्ठान

छठ पूजा के अनुष्ठानों में दूध, जल, ठेकुआ और पांच प्रकार के मौसमी फल अर्पित किये जाते हैं, जिसमें गन्ना अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है. छठ पर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बृहस्पतिवार देर शाम हरिद्वार में हर की पौड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए. व्रती महिलाओं और पुरुषों ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव को फल, सब्जी और खाने की सामग्री अर्पित की और अपने प्रियजनों की प्रसन्नता तथा समृद्धि की कामना की.

Nov 08, 2024 06:57 (IST)

छठ के अंतिम दिन लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

महापर्व छठ देश भर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया. पूरे श्रद्धा भाव के साथ लोग छठ पर्व में हिस्सा लेते नज़र आए. छठ के मौके पर देशभर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी
Topics mentioned in this article