नसरीन के कमरे से मिली छांगुर की 'लाल डायरी', नेता-अफसर होंगे बेनकाब, छिपे हुए हैं कई राज

जलालुद्दीन छांगुर के कई राज जल्द खुल सकते हैं. उसकी करीबी नसरीन के पास डायरी में कई नेताओं और अफसरों के नाम मिले हैं, जिन्हें फंडिंग की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhangur News
लखनऊ:

Chhangur News: जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की भरोसेमंद नीतू उर्फ नसरीन के कमरे से बरामद 'लाल डायरी' कई सनसनीखेज राज खोल सकते है. लाल डायरी में ऐसे कई राजनेताओं के नाम मिले हैं, जिन्हें छांगुर ने विधानसभा चुनाव के दौरान लिए मोटी रकम दी थी. छांगुर ऐसे नेताओं के समर्थन के लिए समय-समय पर लखनऊ भी जाता रहता है. छांगुर की अतीक अहमद के साथ तस्वीरें भी पहले ही वायरल हैं. माना जा रहा है कि कई नेता और अफसर इस लाल डायरी से बेनकाब हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक छांगुर प्रचार के लिए ऐसे नेताओं पर पानी की तरह पैसे बहाता था, ताकि उसका राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण बना रहे. नेताओं के कार्यक्रम और उसमें लगने वाला पूरा पैसा छांगुर ही खर्च करता था. गिरफ्तारी से पहले भी जगह-जगह जलसों में वह पुलिस अधिकारियों को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलवाता था.

जांच में सामने आया कि एक पूर्व आईपीएस अधिकारी से छांगुर के करीबी रिश्ते रहे हैं. जांच में पता चला है की अवैध धर्मांतरण के खेल में उसे पुलिस अफसरों और प्रशासन से भी पूरा संरक्षण मिलता था. छांगुर को लगता था कि उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है.

नेपाल से सटे संवेदनशील बलरामपुर जिले की राजनीति को देखें तो बीते 10 वर्षों से सभी विधानसभा क्षेत्रों में छांगुर की पैठ बढ़ी थी. बात चाहे लोकसभा चुनाव की हो या फिर विधानसभा की, छांगुर सभी चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय रहता था. प्रत्याशियों को फंडिंग करता था. अपने अनुयायियों से उनके पक्ष में मतदान की अपील भी करता था. तहसील क्षेत्र में तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सीधे प्रभावित कर रहा था. छांगुर खुद भी ग्राम प्रधान रह चुका था तो उसे इस चुनाव की अहमियत पता थी.

सूत्रों के अनुसार, एटीएस की जांच में नीतू उर्फ नसरीन के कमरे से बरामद लाल डायरी में ऐसे राजनेताओं के भी नाम मिले हैं, जिन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में छांगुर ने मोटी रकम दी थी,  चर्चा है कि उतरौला से एक पूर्व प्रत्याशी को छांगुर ने 90 लाख रुपये दिए थे, लेकिन वो चुनाव नहीं जीत सके. इस बार वो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को 2027 के विधानसभा चुनाव में उतरौला से चुनाव मैदान में उतारने के लिए जमीन तैयार कर रहा था.
 

Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV
Topics mentioned in this article