मुंबई के एक संस्थान में रासायनिक रिसाव के कारण चार लोग झुलसे : अधिकारी

जानकारी के अनुसार, इंस्‍टीट्यूट के टेस्टिंग डिपार्टमेंट की मशीन से कैमिकल का रिसाव हुआ. इसके कारण झुलसे लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

महानगर मुंबई के एक संस्‍थान में हुए कैमिकल रिसाव के कारण चार लोग झुलस गए. एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम करीब 5:15 बजे वर्ली स्थित सस्‍मीरा इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टैक्‍सटाइल में कैमिकल लीक की खबर मिली. लीक कैमिकल, ग्लिसरीन बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इंस्‍टीट्यूट के टेस्टिंग डिपार्टमेंट की मशीन से कैमिकल का रिसाव हुआ. इसके कारण झुलसे लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया. जसलोक अस्‍पताल के डॉ. उचाले के अनुसार, कैमिकल से झुलसे लोगों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इन्‍हें अस्‍पताल में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद ऐरोली बर्न हॉस्पिटल भेजा गया है.  

गौरतलब है कि पिछले माह, मध्‍य प्रदेश के भोपाल शहर की मदर इंडिया कॉलोनी में भी क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया था इससे गैस फैलने से हड़कंप मच गया था. गैस रिसाव के कारण बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इससे लोग घरों से बाहर निकल गए थे. मामले में दो बच्चों समेत 15 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया था कि कि ईदगाह वाटर फिल्टर प्लांट में पानी साफ किया जा रहा था, इसी दौरान सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक हो गई थी. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
जिस Shaniwar Wada में नमाज पर विवाद... उसकी सत्य कथा | Maharashtra | Khabron Ki Khabar | Namaz
Topics mentioned in this article