नामीबिया से आए चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म, PM मोदी ने ज़ाहिर की खुशी, बोले- वंडरफुल न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी 4 शावकों के जन्म पर खुशी ज़ाहिर की है. पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा- वंडरफुल न्यूज़.

Advertisement
Read Time: 5 mins

नामीबिया से आए चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म, PM मोदी ने ज़ाहिर की खुशी

कुनो नैशनल पार्क में बढ़ा चीतों (cheetahs) का कुनबा, मादा चीता सियाया ने 4 नन्हे शावकों को दिया जन्म. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही साथ इन शावकों की तस्वीरों को लोग शेयर भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चीता सियाया सहित चारों नन्हें शावक विशेषज्ञों की विशेष निगरानी में हैं.

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupender Yadav) ने इन शावकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. मुझे शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मादा चीता ने 4 चीतों को जन्म दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी 4 शावकों के जन्म पर खुशी ज़ाहिर की है. पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा- वंडरफुल न्यूज़.

बता दें कि कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में सोमवार को नामीबिया (Namibia) से आई पांच साल की मादा चीता साशा (Sasha) की मौत हो गई थी. इस कारण अधिकारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस खबर ने सबको खुश कर दिया है. 

राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' बिल के खिलाफ डॉक्टरों का हड़ताल