दिल्ली में बाढ़, बारिश, जलजमाव और महंगाई के बीच प्रदूषण की जांच करना हुआ महंगा, जान लें रेट

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों के मद्देनज़र और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए, हमने दरों में संशोधन करने का निर्णय लिया है- कैलाश गहलोत, परिवहन मंत्री, दिल्ली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में बाढ़, बारिश, जलजमाव और महंगाई के बीच अब वाहन मालिकों को एक और झटका लगने वाला है. दिल्ली परिवहन विभाग प्रदूषण जांच (PUC Certificate) महंगा करने जा रही है. दिल्ली सरकार ने वाहनों के पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए नए रेट तय किये, अधिसूचना जारी होते ही नए रेट लागू हो जाएंगे. पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए अब ₹80 लगेंगे, अभी तक रेट ₹60 था

पेट्रोल, सीएनजी, या एलपीजी चार पहिया वाहनों और उससे ऊपर के वाहनों के लिए 110 रुपये निर्धारित किए गए, अभी तक ₹80 लगते थे

डीजल चालित वाहनों की प्रदूषण जांच दर 140 रुपये निर्धारित की गई, अभी तक ₹100 था रेट. दिल्ली में 2011 के बाद अब जाकर पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए रेट बढ़ाये गए

दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों के मद्देनज़र और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए, हमने दरों में संशोधन करने का निर्णय लिया है.

भारत में सभी वाहनों के लिए वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है, फिर भी कई वाहन मालिकों को इस आवश्यकता पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. PUC प्रमाणपत्र यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आपका वाहन निर्धारित उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है. PUC प्रमाणपत्र की तरह, यह भी महत्वपूर्ण है कि वाहन मालिकों के पास वैध कार बीमा योजना हो.

Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad