भारी बारिश से हरिद्वार में हाहाकार, शहर के कई इलाकों में भरा पानी; उफान पर नदियां

उत्तराखंड में राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि भूस्खलन के कारण 88 ग्रामीण सड़कें, दो सीमा सड़कें, एक राज्य राजमार्ग और बदरीनाथ मंदिर की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

धर्मनगरी हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति काफी खतरनाक हो गई है. भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है, लोगों को आने-जाने में काफी समस्याएं हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर पानी भर गया है. वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो रहा है. देखा जाए तो ये दोनों चौक हरिद्वार के व्यस्तम चौराहों में से एक हैं. ऐसे में यातायात पर काफी असर दिख रहा है.

लालढांग क्षेत्र की स्थिति भी भयावह ही है. बारिश के कारण पहाड़ी नदियों में उम्मीद से अधिक पानी आ गया है, जो विकराल रूप धारण कर चुका है. पानी के कारण कई गांवों में पानी भर चुका है. आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. 

उत्तराखंड- यूपी बॉर्डर पर कोटावाली नदी में आये पानी के कारण कई जगहों पर कटाव होने लगा है. कई क्षेत्र में भूस्खलन की भी बातें हो रही हैं.

उत्तराखंड में राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि भूस्खलन के कारण 88 ग्रामीण सड़कें, दो सीमा सड़कें, एक राज्य राजमार्ग और बदरीनाथ मंदिर की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

केंद्र के मुताबिक भूस्खलन की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में अवरुद्ध हो गया है. देहरादून में लगातार रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. उत्तराखंड में राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि भूस्खलन के कारण 88 ग्रामीण सड़कें, दो सीमा सड़कें, एक राज्य राजमार्ग और बदरीनाथ मंदिर की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025