- उत्तर प्रदेश पुलिस ने छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के पाकिस्तान कनेक्शन के ठोस सबूत हासिल किए हैं.
- छांगुर गिरोह का पीएफआई और पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क होने की जानकारी डीजीपी राजीव कृष्ण ने दी.
- गिरोह ने कम उम्र की लड़कियों को फंसाकर लव जिहाद और गैरकानूनी धर्मांतरण कराने का काम किया था.
जबरन धर्मांतरण मामले के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के पाकिस्तान से कनेक्शन होने के भी सबूत मिले हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को छांगुर के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं. उन्होंने बताया कि कि छांगुर ग्रुप का संपर्क पीएफआई और पाकिस्तानी एजेंसियों से है. इस मामले में अलग अलग 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. ये गिरोह कम उम्र की लड़कियों को फंसाकर निशाना बनाता था. उन्होंने बताया कि छांगुर को कनाडा, लंदन और दुबई से फंडिंग के भी सबूत मिले हैं.
'अंतरराष्ट्रीय 'जिहादी' फंडिंग प्राप्त...'
उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कहा कि यूपी पुलिस ने मिशन अस्मिता अभियान चलाया था, जिसके तहत गैरकानूनी धर्मांतरण गिरोह के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एटीएस ने मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया. इसी सिलसिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन के गैरकानूनी धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. एटीएस और एसटीएफ की जांच जारी है. कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं - 'जिहाद' के लिए अंतरराष्ट्रीय 'जिहादी' फंडिंग प्राप्त हुई थी, राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कट्टरपंथ और गैरकानूनी धर्मांतरण.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि इस केस में 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग खास तौर पर युवा लड़कियों को बहला-फुसलाकर, लव जिहाद और धर्मांतरण के अन्य तरीकों से प्रभावित करते थे. गैरकानूनी धर्मांतरण का यह तरीका आईएसआईएस की पहचान है. अब तक की शुरुआती जांच में इस समूह के पीएफआई, एसडीपीआई और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध होने के संकेत मिले हैं. अब तक कनाडा, अमेरिका, लंदन और दुबई से फंडिंग और वहां रहने वाले लोगों की संलिप्तता के सबूत मिले हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, छांगुर बाबा केस में ईडी की जांच भी जारी है. छांगुर का स्विट्जरलैंड कनेक्शन भी सामने आया है. स्विट्जरलैंड में नीतू के नाम पर बैंक अकाउंट का खुलासा हुआ है. धर्मांतरण के नाम पर शारज़ाह, UAE और दुबई के अलावा भारत में इक्कठा किए गए करोड़ो रुपये स्विट्जरलैंड में भेजे गए. छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन के अलावा कई अन्य करीबियों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले.
इन्हीं बैंक अकाउंट के जरिए करोड़ो रुपये को स्विट्जरलैंड में ट्रांसफर किया गया. स्विट्जरलैंड में मौजूद छांगुर बाबा की संपत्ति और बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगालने में जुटी ED. छांगुर बाबा के स्विट्जरलैंड कनेक्शन से जुड़े कई दस्तावेज ED के पास मौजूद है. छांगुर का पनामा से अभी तक कोई सीधा कनेक्शन नहीं आया सामने है.