छांगुर के अंतरराष्ट्रीय समुद्री कंपनियों से संबंध उजागर, छापे के दौरान चौंकाने वाले दस्तावेज जब्त

अवैध धर्मांतरण के आरोपों में घिरे को मौलान छांगुर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, छांगुर का उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से भी गहरा रिश्ता रहा है, विशेष रूप से मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उलूम अत्तेकिया, महाराजगंज तराई, बलरामपुर और आवासीय महिला संस्थान जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात, श्रावस्ती के माध्यम से.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवैध धर्मांतरण के आरोपों में घिरे को मौलान छांगुर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित बाबा ताजुद्दीन आशवी बुटीक पर छापे में अंतरराष्ट्रीय समुद्री कंपनियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.
  • छांगुर का स्थानीय भूमि विवादों के साथ विदेशी मैरीटाइम कंपनियों से संदिग्ध वित्तीय संबंध जांच के केंद्र में है.
  • दस्तावेजों में संदिग्ध फंडिंग, अपारदर्शी वित्तीय लेन-देन और शिपिंग नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पाई गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश में बलरामपुर के उतरौला स्थित बाबा ताजुद्दीन आशवी बुटीक पर पड़े छापे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लंबे समय से स्थानीय भूमि विवादों और धार्मिक गतिविधियों से जुड़े रहे छांगुर अब अंतरराष्ट्रीय समुद्री कंपनियों से कथित संबंधों को लेकर जांच के घेरे में आ गए हैं. छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में कुछ ऐसे सबूत सामने आए हैं जो उन्हें विदेशी मैरीटाइम कंपनियों से जोड़ते हैं. इन दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में संदिग्ध फंडिंग, अपारदर्शी वित्तीय लेन-देन और शिपिंग नेटवर्क से जुड़ी जानकारी मिली है.

सूत्रों के मुताबिक, छांगुर का उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से भी गहरा रिश्ता रहा है, विशेष रूप से मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उलूम अत्तेकिया, महाराजगंज तराई, बलरामपुर और आवासीय महिला संस्थान जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात, श्रावस्ती के माध्यम से. 

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन संस्थानों के माध्यम से धन और प्रभाव का संचालन हुआ है. तत्कालीन अल्पसंख्यक विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी अब जांच के दायरे में है. इन दस्तावेजों के मिलते ही समुद्री क्षेत्र की राष्ट्रीय एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है. मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा, अवैध विदेशी फंडिंग और मैरीटाइम सेक्टर में भीतर तक पहुंच से जुड़ा माना जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल Masjid पर 'हथौड़ा' क्यों? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article