- प्रवर्तन निदेशालय ने गैरकानूनी धर्मांतरण मामले में छांगुर के स्विट्जरलैंड से जुड़े बैंक खातों का खुलासा किया है.
- छांगुर ने भारत, शारजाह, यूएई और दुबई से धर्मांतरण और चंदे के नाम पर करोड़ों रुपये जमा कराए थे.
- छांगुर ने अपने सहयोगियों नीतू, नवीन और अन्य के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के जरिए बैंक खाते खुलवाए थे.
गैरकानूनी तरीके से लड़कियों का धर्मांतरण कराने के आरोपी छांगुर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि छांगुर का सीधा कनेक्शन स्विट्जरलैंड से जुड़ता है, जहां उनके करीबी सहयोगियों के नाम पर कई बैंक अकाउंट खोले गए थे. छांगुर ने धर्मांतरण और चंदे के नाम पर भारत सहित शारजाह, यूएई और दुबई से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए, जिन्हें बाद में स्विट्जरलैंड ट्रांसफर कर दिया गया. इन पैसों को छुपाने और उनकी असलियत को ढंकने के लिए छांगुर ने नीतू, नवीन और अपने अन्य विश्वासपात्रों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के जरिए बैंक खाते खुलवाए.
ED को मिली जानकारी के मुताबिक, नीतू के नाम पर स्विट्जरलैंड में एक सक्रिय बैंक खाता मौजूद है, जिसका इस्तेमाल संदिग्ध लेन-देन के लिए किया गया. जांच एजेंसी अब छांगुर की स्विट्जरलैंड में स्थित संपत्तियों और बैंक खातों की विस्तृत जांच कर रही है.
प्रवर्तन निदेशालय के पास बाबा के इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े कई अहम दस्तावेज मौजूद हैं. हालांकि, अब तक पनामा पेपर्स से बाबा का कोई सीधा संबंध सामने नहीं आया है. ED जल्द ही स्विस अधिकारियों से संपर्क कर बैंक डिटेल्स और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की जानकारी मांग सकती है, ताकि इस अंतरराष्ट्रीय फंड ट्रांसफर के पीछे की असल साजिश का पर्दाफाश किया जा सके.