छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED को मिली, खाते में 68 करोड़ रुपये

ED छांगुर बाबा से जुड़े अन्य बैंक खातों का भी पता लगाने में जुटी है. ईडी को पता चला है कि छांगुर बाबा के अलग-अलग बैंक खातों में विदेश से काफी पैसा आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छांगुर बाबा के खिलाफ ईडी कर सकती है बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली:

जांच में पता चला कि छांगुर बाबा के इन बैंक खातों में बीते तीन महीने में विदेश से जमकर फंडिंग हुई है. बताया जा रहा कि बीते तीन महीनों में इन खातों में 7 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं. ईडी छांगुर बाबा के कई और बैंक खातों की पहचान करने में जुटी है. ईडी आरोपी बाबा की प्रॉपर्टी की डिटेल्स, इनकम टैक्स रिटर्न की डिटेल्स की बारीक से बारीक जानकारी जुटा रही है. कहा जा ईडी इस मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है. 

आपको बता दें कि छांगुर बाबा ने यूपी एसटीएफ की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने ये माना है कि वो अपने गुर्गों से बात करने के लिए कोर्डवर्ड का इस्तेमाल किया करता था. आरोपी बाबा ने माना है कि वो अपने गुर्गों से संपर्क करने और अपना काम कराने के लिए प्रोजेक्ट, मिट्टी पलटना, काजल लगाना और दर्शन जैसे कोर्डवर्ड का इस्तेमाल करता था. इन कोर्डवर्ड में प्रोजेक्ट का मतलब होता था लड़कियां, मिट्टी पलटना का मतलब था धर्म परिवर्तन, काजल लगाना का मतलब था मनोवैज्ञानिक हेरफेर और दर्शन का मतलब था पीड़ितों को किसी बाबा से मिलवाना. बाबा का ये गिरोह लड़कियों और युवकों को आर्थिक प्रलोभन, विदेश यात्रा, नौकरी और छात्रवृत्ति का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था. 

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में ऐसे कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने छांगुर बाबा और उसकी करतूतों का खुलासा किया है. शनिवार को ही छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया था. लड़की का आरोप था कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई. जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए बोला गया. मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

Topics mentioned in this article