Exclusive : बिहार चुनाव में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी आजाद समाज पार्टी, चंद्रशेखर आजाद ने बताया पूरा प्लान

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पूरे देश भर में रोजगार और महंगाई है. कानून व्यवस्था, अच्छा हेल्थ सिस्टम और शिक्षा यह मुद्दे रहेंगे. यही मुद्दे हम उत्तर प्रदेश में उठा रहे है.  बिहार हो चाहे देश का कोई भी हिस्सा हर जगह समस्या ही समस्या है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और पार्टी ने 60 सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है।
  • चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 21 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस पटना में मनाया जाएगा और उसी दिन चुनाव लड़ने की रणनीति और गठबंधन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
  • उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, रोजगार, महंगाई, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों को चुनावी एजेंडा बनाने की बात कही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2025 होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों से अपना प्रचार-प्रसार कर रही हैं. भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और 60 सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है. चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDTV से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने चुनावी रणनीति और लक्ष्यों पर चर्चा की.

हम लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. हमारे पार्टी के वहां के नेता भी जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. 21 जुलाई को हमारा स्थापना दिवस समारोह है. हम लोग स्थापना दिवस इस बार पटना में मनाने जा रहे हैं. इसी अधिवेशन में हम लोग बैठकर चुनाव पर अंतिम फैसला करेंगे. हमारे स्टेट के साथी के साथ मिलकर हम लोग रणनीति तय करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद

राष्ट्रीय अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी

'21 जुलाई को हम तय करेंगे कि...'
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमें इधर-उधर घुमा, फिरा कर कहने की जरूरत नहीं है. हम बिहार चुनाव में उतर रहे हैं. कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर स्टेट लीडरशिप और सेंट्रल की कोर कमेटी मिलकर फैसला करेगी. भीम आर्मी की स्थापना दिवस 21 जुलाई को ही हम तय करेंगे कि हमको अकेले चुनाव लड़ना है या किसी के साथ जाना है.

Advertisement

'बिहार लंबे समय से पलायन से लड़ता रहा'
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'बिहार में कानून व्यवस्था का हाल बहुत खराब है. कई सारी भर्तियों में पेपर लीक हुआ है. मुद्दा उठाने पर लोगों को पुलिस डंडे से पीटती है. बिहार लंबे समय से पलायन से लड़ता रहा है. हमने देखा भी है कि करोना के समय बहुत सारे लोग दिल्ली से वापस बिहार गए थे. बिहार में भ्रष्टाचार भी चरम पर है.'

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पूरे देश भर में रोजगार और महंगाई है. कानून व्यवस्था, अच्छा हेल्थ सिस्टम और शिक्षा यह मुद्दे रहेंगे. यही मुद्दे हम उत्तर प्रदेश में उठा रहे है.  बिहार हो चाहे देश का कोई भी हिस्सा हर जगह समस्या ही समस्या है. लोकतंत्र में जनता जिसको वोट देता है, बहुत ताकतवर हो जाता है. सभी की जिम्मेदारी है कि बिहार आगे बढ़े और मैं एक पक्ष की बात नहीं करना चाहता हूं. आरोप प्रत्यारोप के बजाय सभी को कुछ अच्छा करके दिखाना चाहिए.

Advertisement

चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में तीसरे पक्ष के लिए भी स्पेस है. वहां का वोटर देख रहा है कि हर बार हम इनको वोट देकर ताकत देते हैं. कभी एक खेमा इस तरफ जाकर सरकार बना लेता है तो कभी उस तरफ जाकर सरकार बना लेता है. तो क्या जानता नहीं देख रही है, जनता भी यह बात बखूबी समझ रही है. यह जो मिले-जुले लोग हैं और जनता सब देख रही है कि यह सब कुर्सी की लड़ाई है.

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी अच्छा माहौल बन रहा है और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए बिहार का इलाका है वहां भी. लोकसभा में हम अकेले लड़े उसका असर हुआ ना हम जीते ना. कोई भी दलित एक दिन में शीर्ष पर नहीं जाता है. धीरे-धीरे लोगों का वह विश्वास प्राप्त करता है, फिर आगे बढ़ता है. हम धीरे-धीरे चल रहे हैं और लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. उपचुनाव में भी हमें अच्छे वोट दिए हैं.

'महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा?'
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि बिहार में आज भी दलित पिछड़ों आदिवासी और मुसलमान के साथ अत्याचार व अन्याय हो रहा है. महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. देश में बुनियादी मुद्दों पर कहां चर्चा होती है. यहां तो धर्म पर चर्चा होती है. जातीय संघर्ष पर चर्चा होती है रोटी कपड़ा और मकान पर कहां चर्चा होती है. अच्छी बात का फैलाव ज्यादा हो जाएगा तो लोग उससे कनेक्ट हो जाएंगे. अब दिखेगा आजाद समाज पार्टी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, जो यह बात नहीं मानेगा उसे जनता मनवा देगी.


किसी भी पार्टी को 'लव लेटर' नहीं लिखेंगे : जौहर रजा
आजाद समाज पार्टी के बिहार अध्यक्ष जौहर रजा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता एनडीए को रोकना है. लेकिन इन 9 सीटों पर महागठबंधन एनडीए को नहीं हरा पाएगा. इसलिए हम उम्मीदवार उतारेंगे. महागठबंधन हमें साथ में लिए बिना जीत नहीं सकती. 21 जुलाई को सांसद चंद्रशेखर आजाद पटना आयेंगे, किसी के साथ गठबंधन करना है या नहीं करना है, इसका फैसला वे करेंगे. पार्टी ने महागठबंधन की तरफ झुकाव जरूर दिखाया. लेकिन यह भी साफ किया कि वे ओवैसी की पार्टी की तरह राजद को पत्र नहीं लिखेंगे. वे किसी को भी "लव लेटर" नहीं लिखेंगे.