चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने अमित शाह से की मुलाकात, पिता की जान को खतरे की आशंका जताई

तेलुगू देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, प्रतिशोध की राजनीति और जेल की भयावह स्थिति से अवगत कराया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलुगू देशम पार्टी के महासचिव और चंद्रबाबू नायडू के पुत्र नारा लोकेश (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

तेलुगू देशम पार्टी (TDP) महासचिव नारा लोकेश ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जेल में अपने पिता एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की जान को खतरे की आशंका जताई. नायडू कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में 11 सितंबर से आंध्र प्रदेश की राजमुंदरी सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

लोकेश ने मुलाकात के बाद ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, “माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की और उन्हें आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी (युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी) सरकार द्वारा राज्य मशीनरी के दुरुपयोग, प्रतिशोध की राजनीति और उस जेल की भयावह स्थिति से अवगत कराया, जहां उनकी (नायडू की) जान को खतरा है.''

अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश सीआईडी ​​द्वारा नायडू से पूछताछ शुरू किए जाने के एक दिन बाद लोकेश ने शाह से मुलाकात की.

लोकेश ने हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और अपने पिता की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dharali के सबसे मुश्किल रास्तों पर NDTV Team, Uttarkashi में फिर बिगड़ा मौसम |Uttarakhand Cloudburst
Topics mentioned in this article