24 जनवरी को होने वाला चंड़ीगढ़ मेयर का चुनाव स्थगित, पंजाब-हरियाणा HC का बड़ा फैसला

वर्तमान में कुलदीप कुमार मेयर हैं, इनका कार्यकाल 29 जनवरी तक रहेगा. हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नई नोटिफिकेशन जारी करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव टाल दिए गए हैं. यह चुनाव 24 जनवरी को होना था. ऐसे में कोर्ट ने फिलहाल के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव टाल दिए हैं.

वर्तमान में कुलदीप कुमार मेयर हैं, इनका कार्यकाल 29 जनवरी तक रहेगा. हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नई नोटिफिकेशन जारी करें.

बता दें कि मेयर कुलदीप कुमार के वकील ने एक याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने कोर्ट को बताया था कि उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो रहा है, इसलिए चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद कराए जाएं. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे इसलिए चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं.

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने आगामी मेयर चुनाव को कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ के राज्यपाल से मिलकर अपील की है कि चुनाव हाथ उठाकर कराए जाएं, ताकि पिछले चुनाव वाली स्थिति इस बार न बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर मेयर चुनाव में हिस्सा लेंगे. दोनों पार्टियों के नेता मिलकर यह तय करेंगे कि मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए किस पार्टी का उम्मीदवार होगा. कुलदीप कुमार ने आगे बताया कि दोनों पार्टियों के नेताओं की बैठक जल्द ही होने वाली है, इसमें उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Canada News: गोलियों की गूंज से कांपा कनाडा! Lawrence Bishnoi Gang ने ली जिम्मेदारी | BREAKING NEWS