चैम्पियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर : सूत्र

चैम्पियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा  (Neeraj Chopra) चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. दरअसल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान नीरज को चोट लगी थी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत को झटका, नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से हुए बाहर

चैम्पियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा  (Neeraj Chopra) जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. दरअसल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान नीरज को चोट लगी थी. उसी चोट के कारण नीरज को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. NDTV सूत्र के अनुसार नीरज को ग्रोइन इंजरी हुई थी. हालांकि नीरज को उम्मीद थी कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगे लेकिन चोट के कारण उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होना पड़ा है. दरअसल, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर के थ्रो करने के दौरान नीरज की जांघ में चोट लगी थी. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि चोपड़ा का सोमवार को अमेरिका में एमआरआई किया गया और उन्हें एक महीने के विश्राम की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय टीम के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की आज सुबह अमेरिका से फोन पर मुझसे बात हुई और उन्होंने फिटनेस चिंताओं के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने में असमर्थता जताई. मेहता ने कहा, ‘‘ यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद चोपड़ा ने सोमवार को एमआरआई कराया था और उनकी चिकित्सा टीम ने उन्हें एक महीने विश्राम करने की सलाह दी है.'

बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन थ्रो का आगाज 5 अगस्त से होना था. इसका फाइनल 7 अग्सत को आयोजित किया जाएगा. 5 अगस्त को Men's Javelin Throw (जैवलिन थ्रो) में क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे तो वहीं 7 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. लेकिन नीरज के बाहर होने से गोल्ड मेडल आने की उम्मीद जैवलिन थ्रो में धूमिल सी होती दिख रही है. 

हाल ही में खेले गए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप  में नीरज ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहाल लिखा था. वो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरूष एथलीट बने थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है