निजी कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान हुए हादसे में कंपनी के CEO की मौत

पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शाह की मृत्यु हो गई और उनके सहयोगी की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विस्टेक्स के सीईओ संजय शाह का निधन

हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी में कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में हुए हादसे में निजी कंपनी के सह-संस्थापक-सीईओ की मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम को जश्न के दौरान कंपनी के सह-संस्थापक-सीईओ संजय शाह और उनके सहयोगी एक लोहे के पिंजरे में घुस गए थे. लोहे के पिंजरे को ऊंचाई से नीचे उतारा जाना था, लेकिन तभी उसे सहारा देने वाली लोहे की चेन एक तरफ से टूट गई और दोनों नीचे गिर गए.

पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शाह की मृत्यु हो गई और उनके सहयोगी की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि कंपनी के एक अन्य अधिकारी की शिकायत पर फिल्म सिटी कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:-
दिल्ली सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की, LG ने भी दी मंजूरी

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: 2030 के लिए Modi-Putin का बड़ा प्लान, चौंक जाएगा America! | India Russia Relations | Breaking News