हीटवेव से बुरी तरह प्रभावित राज्यों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम, सुझाएगी तत्काल उठाए जाने वाले कदम

केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आम जीवन की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जाएगी. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी को लू न लगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश के कई राज्यों में हीट वेव का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में भीषण गर्मी और लू (Heat wave) के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, क्योंकि कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मनसुख मंडाविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम लू से बुरी तरह प्रभावित राज्यों का दौरा करेगी.

मनसुख मंडाविया ने कहा कि आम जीवन की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जाएगी. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी को लू न लगे. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे विभिन्न क्षेत्रों में गंभीर से बहुत गंभीर हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित कई राज्यों से भीषण गर्मी से मौत की कई खबरें सामने आई हैं.

हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट

अगर आप HEAT WAVE MAP को देखें तो यह साफ हो जाएगा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार झारखंड, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ इन सभी जगहों पर हीट वेव चल रही है.  पूर्वी भारत के राज्यों में 8 से 10 दिन से हीट वेव जारी थी. इन राज्यों में कल से तापमान में कुछ गिरावट आनी शुरू हुई है. आने वाले दिनों में हमारा अनुमान है कि इन राज्यों में हीट वेव आज तक रहने की उम्मीद है. विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कल तक भी हीटवेव रह सकती और उसके बाद फिर तापमान घटना शुरू होगा.

हीट वेव कम होने का मुख्य कारण है कि मॉनसून की बारिश का आगे बढ़ना. उत्तर पूर्वी भारत से अब मॉनसून बढ़कर हमारा अनुमान यह है कि बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंचने के बाद से वहां बारिश पड़ेगी. बुधवार से हीट वेव झेल रहे राज्यों का तापमान कम होना शुरू हो जाएगा.

ये Video भी देखें : बिपरजॉय की वजह से राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 7 की मौत

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या | Yunus | PM Modi | Top News
Topics mentioned in this article