"गलत पहचान का मामला..." : सरकार ने वापस लिया DMK सांसद एसआर पार्थिबन का सस्पेंशन

सरकार ने साफ किया कि डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन (SR Parthiban) का नाम सस्पेंड किए गए सांसदों की लिस्ट में गलती से चला गया था. जिसे अब हटा दिया गया है. लोकसभा से कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक नेता को सस्पेंड किया गया है.राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ' ब्रायन को भी सस्पेंड किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

संसद की सुरक्षा में हुई सेंध (Parliament Security Breach) मामले को लेकर गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) में हंगामा करने वाले कुल 14 विपक्षी सांसदों को बचे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा से विपक्षी पार्टियों के 13 और राज्यसभा से एक सांसद को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि, इसमें भी बड़ी चूक हो गई. विपक्ष के एक सांसद ऐसे भी थे, जो आज संसद में मौजूद नहीं थे. वो दिल्ली से बाहर थे. लेकिन विपक्ष के 14 सांसदों के साथ उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया था. बाद में गलती का अहसास होने पर सरकार ने सफाई दी.

सरकार ने साफ किया कि डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन (SR Parthiban) का नाम सस्पेंड किए गए सांसदों की लिस्ट में गलती से चला गया था. जिसे अब हटा दिया गया है. लोकसभा से कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक नेता को सस्पेंड किया गया है. जबकि राज्यसभा में हंगामा करने के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन को भी बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि स्टाफ से उन्हें पहचानने में गलती हुई. निलंबित सांसदों की लिस्ट से डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन का नाम हटा लिया गया है.

Advertisement
प्रह्लाद जोशी ने कहा, "मैंने लोकसभा स्पीकर से डीएमके सदस्य का नाम हटाने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह गलत पहचान का मामला था. स्पीकर इस सुझाव पर सहमत हो गए." 

लोकसभा सचिवालय के सर्कुलर में कांग्रेस के सांसद टी एन प्रतापन, हिबी ईडन, जोथिमानी, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस ​​​​​​, मनिकम टैगोर, एमडी जावेद, वीके श्रीकंदन और बेनी बेहनन का नाम शामिल है. राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सस्पेंड किया गया है. डेरेक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे, जिससे नाराज होकर स्पीकर जगदीप धनखड़ ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा और कार्यवाही स्थगित कर दी. कार्यवाही शुरू होने पर डेरेक दुबारा सदन में आ गए थे. 

Advertisement

सदन में डेरेक ओ'ब्रायन के आचरण को लेकर राज्यसभा ने उनके निलंबन का मामला प्रिविलेज कमेटी को भेजा है. संसद के दोनों सदनों को शुक्रवार (15 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"उनके पिता जिद कर रहे थे..." : BJP सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया आरोपियों को क्यों दिए विजिटर्स पास?

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ने अपने साथी को भेजा था वीडियो, पुलिस ने किया फोन

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, कांग्रेस के 9 MP समेत 14 सांसद सस्पेंड

Advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध : 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए 4 आरोपी, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?