कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों को दी चेतावनी

दक्षिण भारत के केरल राज्‍य में पिछले सप्‍ताह 2,321 नए केस दर्ज किए गए जिसकी भारत के नए केसों में 31.8% भागीदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केरल में पिछले सप्‍ताह 2,321 नए केस दर्ज किए गए (प्रतीकात्‍मक फोटो )
नई दिल्‍ली:

चीन और अमेरिका में कोविड मामलों के फिर से बढ़ने के बीच सरकार ने पांच राज्‍यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कोई ढील नहीं बरतने को कहा है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में कहा है कि कुछ राज्‍यों का देश के रोजाना के नए कोविड मामलों में 'योगदान' बहुत ज्‍यादा है. पत्र में उन्‍होंने कहा है, 'इस बात के मद्देनजर कि कोविड केसों में कमी के चलते राज्‍य/केंद्र शासित क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से खोलने के उपाय कर रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 के प्रबंधन  के लिए जोखिम मूल्‍यांकन आधारित दृष्टिकोण का पलान करने की जरूरत है.'यह पत्र केरल, मिजोरम, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली और हरियाणा की सरकारों को भेजा गया है. 

बता दें, दक्षिण भारत के केरल राज्‍य में पिछले सप्‍ताह 2,321 नए केस दर्ज किए गए जिसकी भारत के नए केसों में 31.8% भागीदारी है. राज्‍य का साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 13.45% से छलांग मारकर 15.53% तक पहुंच गया है. राज्‍यों को पांच स्‍तरीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई है जिसमें टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्‍सीनेशन और कोविड के उचित व्‍यवहार का पालन करना शामिल है. देश में शुक्रवा को COVID-19 के नए केसों में 7.3 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है भारत में पिछले 24 घंटे में 1,109 मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 43 मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 16,80,118 डोज लगाई गई हैं.

- ये भी पढ़ें -

* 18+ वालों को भी परसों से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज़
* 26/11 हमले के बाद सुरक्षा के लिए लगाई गई स्पीड बोटों के रखरखाव में हेराफेरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
* रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी के घर से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद

Advertisement

क्राइम रिपोर्ट इंडिया: समुदाय विशेष के खिलाफ नफ़रती बयान देने के मामले में FIR दर्ज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Udaipur Files | Delhi-NCR Earthquake | Bihar SIR | Himachal Landslide | PM Modi
Topics mentioned in this article