केंद्र सरकार ने खसरे के मामले बढ़ने के बाद उच्च स्तरीय टीम मुंबई भेजी

तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी),लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), और क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, पुणे, महाराष्ट्र के विशेषज्ञ शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई में खसरे के मामलों में बढ़ोत्तरी का जायजा लेने के लिए मुंबई में एक उच्च-स्तरीय टीम की भेजने का निर्णय किया है. टीम सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेगी और ज़रूरी नियंत्रण और रोकथाम के उपायों को लेकर कोऑर्डिनेशन करेगा. मुंबई के लिए 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी),लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), और क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, पुणे, महाराष्ट्र के विशेषज्ञ शामिल हैं. 

टीम प्रकोप की जांच के लिए क्षेत्र का दौरा भी करेगी और मुंबई में रिपोर्ट किए जा रहे खसरे के बढ़ते मामलों के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों, प्रबंधन दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के संदर्भ में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेगी.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत के हमले में पाक के आतंकी शिविर आधे हिस्सों में बंटे | World Exclusive
Topics mentioned in this article