छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष इंतजाम, इन रूट्स पर चलाईं 250 स्पेशल ट्रेनें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही केंद्र सरकार से छठ पूजा के मौके पर विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्र सरकार ने आगामी छठ पूजा के लिए 250 से अधिक विशेष ट्रेनें शुरू की हैं.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने आगामी छठ पूजा के लिए 250 से अधिक विशेष ट्रेनें शुरू की हैं. लगभग 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही अश्विनी वैष्णव ने सभी के लिए समृद्ध छठ पूजा की कामना करता हूं.
इस साल छठ पूजा 28 से 31 अक्टूबर को है.

इस महीने की शुरुआत में ही रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर जैसे रेलवे मार्गों पर विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही केंद्र सरकार से छठ पूजा के मौके पर विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग की थी. 

आपको बता दें कि छठ पूजा में बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में टिकट 2 महीने पहले ही बुक कर लिया जाता है. यात्रियों की संख्या इतनी अधिक रहती है कि प्लेटफॉर्म तक पर पैर रखने की जगह नहीं होती. इतना ही नहीं, अब तो फ्लाइट भी पूरी तरह से बुक हो जाते हैं. छठ पूजा बिहार और यूपी के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, ये एक ज़िंदगी और संस्कार है. छठ पूजा के दौरान सभी परिजन आपस में मिलते हैं, और इस त्योहार का आनंद लेते हैं. 

यह भी पढ़ें-

"पैसे की बड़े स्तर पर हुई थी पेशकश", KCR के चार MLA's को खरीदने की हुई कोशिश, पुलिस का दावा

भारत के साथ वीजा सौदे को लेकर ब्रिटेन के गृह सचिव के साथ PM ऋषि सुनक का टकराव संभव

भोपाल में गैस लीक होने से हड़कंप, सांस लेने में तकलीफ के बाद लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Advertisement

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने