सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला 100 करोड़ का जुर्माना

मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के बीच लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 18.08 लाख यात्रियों को पकड़ा गया. इन यात्रियों से मध्य रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 100.31 करोड़ रुपये वसूले.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 18.08 लाख यात्रियों को पकड़ा गया.
मुंबई:

मुंबई की ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या हर साल एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. रेलवे ऐसे यात्रियों पर भारी जुर्माना भी लगाती है. इस बीच मध्य रेलवे ने अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए लोगों का आंकड़ा जारी किया है. रेलवे ने मुंबई डिवीजन में जुर्माने के तौर पर इन यात्रियों से 100 करोड़ रुपये वसूले हैं. ये रेल मंत्रालय के किसी भी डिवीजन के लिए एक रिकॉर्ड है.

मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के बीच लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 18.08 लाख यात्रियों को पकड़ा गया. इन यात्रियों से मध्य रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 100.31 करोड़ रुपये वसूले. रेलवे के आंकड़े के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में करीब 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इस साल रेलवे ने वसूला 39 करोड़ रुपये ज्यादा जुर्माना
इस साल रेलवे ने 39 करोड़ रुपये ज्यादा जुर्माना वसूला है. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में बिना टिकट यात्रियों की संख्या करीब 6 लाख ज्यादा है, जो कि यह बताता है कि रेलवे की सभी अपीलों और सघन चेकिंग अभियान का ज्यादा असर होता नजर नहीं आ रहा. आंकड़ों के अनुसार, एसी लोकल ट्रेन में भी बिना टिकट यात्रा करते हुए 25000 यात्री पकड़े गए हैं, जिनसे रेलवे ने 5.05 करोड़ का जुर्माना वसूला है.

Advertisement

मुंबई मंडल में 77 रेलवे स्टेशन 
मुंबई मंडल में 77 रेलवे स्टेशन और 1200 यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) हैं, जो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की लगातार तलाश कर रहे हैं. ' टीटीई प्रीति सिंह ने NDTV को बताया, ''यात्री के हाव-भाव अक्सर हमें बताते हैं कि कुछ गड़बड़ है. हर दिन इतने सारे यात्रियों को देखने का हमारा अनुभव भी दोषियों को पकड़ने में मदद करता है.' उन्होंने आगे कहा, 'बिना टिकट यात्री को जुर्माना भरने के लिए राजी कराना आसान नहीं होता. वे कई बहाने बनाते हैं, जब उन्हें अपनी गलती का एहसास नहीं होता है, तो हम उन पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाते हैं."

Advertisement

क्या कहतें हैं पीआरओ?
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि बिना टिकट यात्रियों से यह जुर्माना लगातार सघन चेकिंग अभियान के बाद वसूला गया है. इसके साथ ही वह कहते हैं, ‘हम कोई रिकॉर्ड नहीं बनाना चाहते, बल्कि यात्रियों से हमेशा अपील करते हैं कि वो वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: Donald Trump को रुझानों में बड़ी बढ़त, Kamala Harris भी दे रहीं टक्कर
Topics mentioned in this article