केंद्र पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने का इच्छुक: अमित शाह

मेघालय के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूर्वोतर में तीन चीजों को महत्व देते हुए आगे बढ़ रही है- पहला, पूर्वोत्तर के सभी विवाद सुलझाए जाएं और इसे शांतिपूर्ण क्षेत्र बनाया जाए...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मेघालय के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
शिलांग:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नीत केंद्र सरकार (central government) पूर्वोत्तर राज्यों के बीच के सीमा विवाद को हल करने के साथ ही क्षेत्र में शांति एवं विकास की इच्छुक है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में क्षेत्र का योगदान 20 प्रतिशत को पार कर जाएगा. मेघालय के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे शाह ने कहा, ''नरेंद्र मोदी सरकार पूर्वोतर में तीन चीजों को महत्व देते हुए आगे बढ़ रही है- पहला, पूर्वोत्तर के सभी विवाद सुलझाए जाएं और इसे शांतिपूर्ण क्षेत्र बनाया जाए, दूसरा, भाषा और संस्कृति को संरक्षण एवं बढ़ावा दिया जाए और तीसरा, पूर्वोत्तर को विकसित क्षेत्र बनाकर इसके जीडीपी योगदान को स्वतंत्रता से पूर्व के स्तर पर लाया जाए.''

Pegasus विवाद पर अमित शाह ने कहा : "आप क्रोनोलॉजी समझिए''

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षों के सामूहिक प्रयासों से कुछ ही वर्षों में इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर से संपर्क को बढ़ावा देना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. शाह ने कहा, ''जब हम कहते हैं कि हम सभी पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों को रेल और हवाई मार्ग द्वारा जोड़ेंगे, तो विपक्ष के लोग हम पर हंसते हैं.''

Pegasus scandal: मोदी सरकार बेडरूम की बातें भी सुन रही है, कांग्रेस का आरोप

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का क्षेत्र के सभी राज्यों की राजधानियों को रेल, सड़क और हवाई मार्ग के जरिए 2023-24 से पहले जोड़ने का लक्ष्य है.
जासूसी कांड पर गृह मंत्री अमित शाह की क्या है क्रोनोलॉजी?

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech | Mahayuti की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- 'इन नतीजों का मैसेज-एक हैं तो सेफ हैं'