केंद्र सरकार ने केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) के कैडर पुनर्गठन पर एक समिति गठित की है, जो सीएसएस के अधिकारियों की सेवा की दक्षता बढ़ाने एवं क्षमता निर्माण के लिए उपाय सुझाएगी. केंद्रीय सचिवालय के कामकाज में सीएसएस के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, कमेटी सीएसएस अधिकारियों के करियर में वर्तमान एवं भविष्य में आगे बढ़ने का आकलन करेगी और संक्षिप्त एवं दीर्घ अवधि के उपाय सुझाएगी. इसका उद्देश्य पदोन्नति में बाधाओं को दूर करना है.
आदेश के मुताबिक, कमेटी सीएसएस सदस्यों की दक्षता बढ़ाने और क्षमता निर्माण के उपाय सुझाएगी. यह आदेश 27 अक्टूबर को जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि डीओपीटी के केंद्रीय सचिवालय-1 डिविजिन के उप सचिव कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. चार सदस्यीय कमेटी सीएसएस की मौजूदा कैडर संरचना की भी समीक्षा करेगी.
दिल्ली एम्स में अब सांसदों के लिए विशेष इंतजाम नहीं, वापस लिया गया आदेश