प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार, सात सितंबर को होगी. यह बैठक शाम साढ़े चार बजे सुषमा स्वराज भवन में होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी मंत्रियों से मिलेंगे. इसमें सरकार की योजनाओं और नीतियों संबंधी विषयों पर चर्चा होगी.
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में आने वाले चुनावों के मद्देनजर मंत्रियों से कमर कसने को कहा जाएगा. कुछ मंत्रालयों के कामकाज के बारे में प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा. यह बैठक जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 18 सितंबर से पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र भी होने जा रहा है.
इससे पहले तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी. पिछली बैठक प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में हुई थी. उसमें पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा था कि सरकार का काम जनता तक लेकर जाएं.
Featured Video Of The Day
Budget 2025 में किया गया निवेश Delhi और Bihar के चुनावों में BJP को चुनावी लाभांश दिला सकता है?