बंगाल में फर्जी टीकाकरण मामले में केंद्र ने ममता सरकार से दो दिन में जवाब मांगा

बंगाल में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शिकायत की थी. ये शिकायत कोलकाता के कस्बा इलाके को लेकर थी, जिसमें कहा गया था कि फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Bengal Fake Vaccination Camp को लेकर की गई थी शिकायत (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण के मामले में केंद्र ने दो दिन में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.कोविड वैक्सीन में धोखाधड़ी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. दरअसल सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शिकायत की थी. ये शिकायत कोलकाता के कस्बा इलाके को लेकर थी, जिसमें कहा गया था कि फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. जिनको टीका दिया जा रहा है उन्हें कोविन प्लेटफार्म के जरिए कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को इस पर तुरंत जवाब देने को कहा है. साथ ही है भी कहा है कि अगर जरूरत हो तो सख्त कार्रवाई करें. 

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Operation का चौथा दिन, अभियान में 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल, घबराए नक्सली?
Topics mentioned in this article