सुधर जाओ पाकिस्तान! बॉर्डर पर लगातार नौवें दिन भी की गोलीबारी, फिर मिला मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार देर रात भी छोटे हथियार से फायरिंग की गई है. पाकिस्तान बीते लगातार 9 दिनों से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव और बढ़ता दिख रहा है. पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात भी नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने लगातार नौवें दिन सीमा रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना की तरफ से भी उसे करारा जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर के उरी, कुपवाड़ा और जम्मू के अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई.  

जम्मू कश्मीर सीमा पर उकसावे वाली फायरिंग करना पाकिस्तान की पुरानी अदा रही है. पाकिस्तान की तरफ से 2018 में 2140, 2019 में 3479 और 2020 में 5133 बार सीजफायर तोड़ा गया. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान नौ दिन से सीजफायर तोड़ रहा है. उसकी तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है, जिसका सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

पाकिस्तान के साथ भारत की 3323 किलोमीटर सीमा है. इसमें से 740 किलोमीटर LoC और 221 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा है. 26 नवंबर 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता हुआ था. लेकिन कश्मीर से लगी सीमा पर पाकिस्तानी सेना लगातार इस समझौते को तोड़ती रही है. घाटी में आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए पाक की तरफ से उन्हें कवर फायर दिया जाता है. भारतीय सेना का ध्यान भटकाने के लिए भी जब तब गोलीबारी की जाती है.

2025 में अब तक पाकिस्तान ने 15 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसके अलावा, घुसपैठ के तीन प्रयासों में सात आतंकवादी मारे गए हैं. बीते आठ दिनों में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर इलाकों के सामने की चौकियों से छोटे हथियारों से गोलीबारी की जा रही है. भारतीय सेना ने 740 किलोमीटर लंबी LOC पर गोलीबारी का जवाब भी दिया.

Advertisement

सीजफायर उल्लंघन से पहले 16 अप्रैल को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में भड़काऊ भाषण दिया था. इसके 2 दिन बाद 18 अप्रैल को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट में एक लश्कर नेता ने भारत विरोधी बयान देते हुए मारे गए आतंकियों का बदला लेने की बात की थी. 

Advertisement