युद्ध विराम से अब तक... क्‍या हैं LoC के मौजूदा हालात, जानें बड़े अपडेट्स

LoC पर स्थिति अभी नियंत्रण में है. बीती रात से कोई हमला बॉर्डर पार से नहीं हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद पर इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

क्‍या है भारत पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति...

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान की ओर से युद्धविराम की घोषणा के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, राजस्‍थान और गुजरात में देर शाम फिर गोलीबारी और ड्रोन अटैक किया गया था, लेकिन आज सुबह यहां स्थिति सामान्‍य है. कोई ड्रोन या गोलीबारी की आवाज सुनाई नहीं दी है. हालांकि, भारतीय सेना को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी हमले पर सख्‍त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. 

  1. LOC पर शनिवार रात में 9 बजे के बाद  फायरिंग की कोई खबर नहीं है. श्रीनगर में देर रात ब्लैकआउट हट गया था. रात 9:30 के बाद श्रीनगर में किसी तरह की कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं देखी गई है. श्रीनगर में रात 8:30 से रात 9:30 तक लगातार ड्रोन से हमले हुए थे. श्रीनगर और बड़गाम में सैन्य ठिकानों और श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश की गई थी. लेकिन हमले की सभी कोशिश नाकाम कर दी गईं. सभी ड्रोन हवा में मार गिराए गए. इस दौरान हवा में धमाकों की आवाज आती रही. हालांकि, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 
  2. पाकिस्‍तान की ओर से लगातार धार्मिक स्‍थलों को निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार को पाकिस्तानी हमले में जम्मू के शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा. बीती रात श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर में भी ड्रोन से हमले की कोशिश हुई. लेकिन उस हमले को भी नाकाम कर दिया कर गया.
  3. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.  भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए थे. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया था, लेकिन युद्ध विराम कुछ घंटे बाद ही पाकिस्‍तान ने तोड़ दिया. 
  4. भारत और पाकिस्तान द्वारा सैन्य कार्रवाई रोके जाने संबंधी निर्णय को सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक किया था और दावा किया था कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता अमेरिका की मध्यस्थता से हुई. हालांकि, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत का नतीजा है और इस्लामाबाद ने ‘बिना किसी पूर्व शर्त, बिना किसी बाद की शर्त और अन्य मुद्दों से किसी संबंध के बिना' इस पर सहमति जताई है. 
  5. सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमति भारत और पाकिस्‍तान दोनों देशों की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद बनी, जो सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सबसे गंभीर टकराव था.
  6. भारत-पाकिस्तान के बीच यह निर्णय जी7 और अमेरिका तथा सऊदी अरब सहित कई देशों द्वारा कूटनीतिक प्रयास किए जाने के बाद आया है, जिसमें दोनों पक्षों से संघर्ष को कम करने का आग्रह किया गया था. इस बीच, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ घोषित भारत के दंडात्मक उपाय यथावत रहेंगे.
  7. भारत ने 22 अप्रैल के नृशंस आतंकवादी हमले के एक दिन बाद इन उपायों की घोषणा 23 अप्रैल को की थी. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि किसी अन्य स्थान पर किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है.
  8. भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ)  की 12 मई को दोपहर 12 बजे मुलाकात होना तय हुआ है. इस बीच भारत ने साफ कर दिया है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई (Act of War) माना जाएगा और सजा इस बार से कई ज्‍यादा होगी.
  9. बिहार में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद की घटनाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने और पहलगाम आतंकवादी हमले से लेकर संघर्षविराम तक की विस्तृत जानकारी साझा करने तथा देश को विश्वास में लेने का आग्रह करता हूं.'