पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि भारत इस कायराना हमले का पाकिस्तान को किस तरह जवाब देगा. इसी को लेकर आज सीसीएस की अहम बैठक हुई. आज सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक शुरू हुई. यह बैठक पहलगाम हमले को लेकर बुलाई गई है. सीसीएस की बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक हुई. सीसीएस की अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए.
CCS Meeting Live Updates---
CCPA की बैठक खत्म
पहलगाम हमले को लेकर आज सीसीएस और सीसीपीए की बैठक हुई. इस बैठक में क्या कुछ हुआ, इसको लेकर तीन बजे एक प्रेस कांफ्रेंस होगी.
पवार ने पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र की कांग्रेस की मांग का समर्थन किया
कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग का समर्थन किया और कहा कि इससे यह संदेश जाएगा कि देश एकजुट है. यहां एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के खूनी नरसंहार को देश पर हमला बताया. पवार ने कहा, "इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है, सभी दल और संसद एकजुट हैं. पहलगाम पर एक विशेष सत्र दुनिया को यह संदेश देने के लिए उपयोगी होगा."
सीसीएस के बाद CCPA की बैठक शुरू
पहलगाम हमले को लेकर पहले सीसीएस की बैठक हुई. इस बैठक के बाद अब सीसीपीए की बैठक चल रही है.
सीसीएस की बैठक में कौन-कौन शामिल
सीसीएस की बैठक में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद है.
पहलगाम हमले पर सीसीएस की बैठक शुरू
पहलगाम हमले को लेकर सीसीएस की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री भी मौजूद हैं. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत क्या कुछ करेगा. इस पर बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने आवास से सीसीएस बैठक के लिए निकले
अब से थोड़ी देर में पहलगाम हमले को लेकर सीसीएस की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह अपने आवास से निकल चुके हैं.
अमेरिका ने किया भारत, पाकिस्तान से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह
भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से ‘‘संघर्ष को और नहीं बढ़ाने’’ का आग्रह किया है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस संबंध में ‘‘आज या कल’’ दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करने वाले हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि वाशिंगटन ‘‘कश्मीर की स्थिति के बारे में’’ भारत और पाकिस्तान दोनों से संपर्क कर रहा है और उनसे तनाव नहीं बढ़ाने का अनुरोध कर रहा है.
सीसीएस मीटिंग के लिए निकले राजनाथ सिंह
दिल्ली में आज पहलगाम हमले को लेकर सीसीएस की मीटिंग होनी है. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने आवास से निकले चुके हैं.
आज CCPA की भी अहम बैठक
CCPA की पिछली बैठक 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसमें सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और जवाबी रणनीतियों पर विचार किया गया था. उस बैठक में पाकिस्तान को दिया गया 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापस लेने का फैसला हुआ था. इसके बाद, 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था.
CCS की पहली बैठक में लिए गए थे बड़े फैसले
CCS की पहली बैठक के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए थे, जिसमें सिंधु जल संधि पर रोक, अटारी सीमा को बंद करना और वीजा रद्द करना शामिल है.
- सिंधु जल संधि पर रोक: भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के तहत सहयोग को निलंबित करने का फैसला किया.
- अटारी सीमा बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी सीमा को बंद करने का निर्णय लिया गया.
- वीजा रद्द: पाकिस्तान के लिए जारी वीजा रद्द करने की घोषणा की गई.
कल पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की “पूरी अभियानगत छूट” है. मोदी ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह टिप्पणी की. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.’’ सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की क्षमता में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया.
विदेश मंत्री जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले पर यूएनएससी के 7 अस्थायी सदस्यों से बातचीत की
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सात अस्थायी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से सोमवार को बात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया और गुयाना के अपने समकक्षों के साथ मंगलवार को फोन पर अलग-अलग बातचीत के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. अन्य अस्थायी सदस्य देशों में डेनमार्क, पाकिस्तान और कोरिया गणराज्य शामिल हैं. विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से भी फोन पर बात की और इस हमले के "अपराधियों, योजनाकारों व समर्थकों" को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही.
डरने की कोई बात नहीं है...जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंची पर्यटक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंचीं एक पर्यटक ने कहा, "डरने की कोई बात नहीं है, मेहमान नवाजी बहुत बढ़िया है...हर किसी को यहां आना चाहिए...यहां के लोग बहुत अच्छे हैं...हमने खूब आनंद लिया"
भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है, उसे परिणाम भुगतने होंगे: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बुधवार को ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’’ का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है. पाकिस्तान ने साथ ही भारत को चेतावनी दी कि उसे भी इसके परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा कि भारत सरकार पहलगाम में हाल में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में ‘‘निराधार और मनगढ़ंत आरोपों’’ के आधार पर हमला करने की तैयारी कर रही है. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और उसने हमेशा आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की है.
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
कल सुबह तक पाकिस्तानी सेना केवल नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब उन्होंने जम्मू के परागवाल सेक्टर में कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन करके स्थिति को और बिगाड़ दिया है: रक्षा सूत्र
23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक में लिए गए थे अहम फैसले
इससे पहले, पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए थे. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भी देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. बैठक में यह साफ कर दिया गया था कि अगर तय मियाद के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों ने देश नहीं छोड़ा, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस आदेश के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के देश छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.
केंद्र सरकार कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगा चुकी बैन
पहलगाम हमले के खिलाफ केंद्र सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन भी लगा दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने 48 पर्यटक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है.
पहलगाम हमला : बुधवार सुबह 11 बजे होगी सीसीएस की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. यह बैठक पहलगाम हमले के संदर्भ में बुलाई गई है. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है. सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं.