पहलगाम हमले को लेकर हुई CCS, CCPA की बैठक में क्या कुछ हुआ; 10 लेटेस्ट अपडेट्स में जानें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोपहर 3 बजे एक जरूरी प्रेस कांफ्रेंस

पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार लगातार सख्त एक्शन ले रही है. आज CCS और CCPA की अहम बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए. इस दोनों बैठक में क्या कुछ हुआ. 10 प्वाइंटर्स में जानिए-

  1. पहलगाम हमले पर CCS की दूसरी बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने 30 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी दूसरी बैठक की. बैठक का विवरण अभी सामने नहीं आया है.
  2. पहली CCS बैठक के फैसले: 23 अप्रैल को हुई पहली CCS बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी सीमा बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना रद्द करना शामिल है.
  3. CCPA की बैठक: CCS बैठक के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक शुरू हुई, जिसमें विपक्ष की पहलगाम हमले पर संसद के विशेष सत्र की मांग पर चर्चा हुई.
  4. विपक्ष की मांग: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट संकल्प दिखाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
  5. CCS का कड़ा रुख: पहली बैठक में CCS ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
  6. आतंकी हमले के तार: CCS को बताया गया कि हमले के पीछे सीमा पार (पाकिस्तान) के तार हैं. आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सफल चुनाव और क्षेत्र के आर्थिक विकास के खिलाफ थे.
  7. Advertisement
  8. स्थानीय विरोध: स्थानीय लोगों ने हमले के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए, इस आतंकी हमले का मकसद घाटी में सैलानियों की आमदन को रोकना बताया जा रहा है.
  9. पर्यटकों का भरोसा: हमले के बावजूद कई पर्यटक अपनी यात्रा रद्द नहीं कर रहे हैं. अहमदाबाद के केवलबेन पटेल ने कहा कि पहलगाम में स्थिति सुरक्षित है और उन्हें कोई डर नहीं है.
  10. Advertisement
  11. वैश्विक समर्थन: कई देशों की सरकारों ने हमले की निंदा की और भारत के प्रति समर्थन व एकजुटता व्यक्त की, जिसे CCS ने सराहा.
  12. पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा: सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना भारत का संकल्प है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया.
  13. Advertisement

Featured Video Of The Day
Gaurav Gogoi के Pakistan कनेक्शन मामले में Ripun Bora को पुछताछ के लिए तलब | Breaking News