CBSE Class X term 1 Result 2022 : स्कूलों को मिली टर्म 1 की मार्कशीट; यहां देखें रिज़ल्ट Cbseresults.nic.in

सीबीएसई (CBSE)  Class X केे  टर्म 1 का परिणाम शुक्रवार, 11 मार्च 2022 यानी आज जारी किया जा सकता है. सप्ताह की शुरुआत में टर्म 1 परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवंबर-दिसंबर में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
नई दिल्ली:

CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई (CBSE)  Class X केे  टर्म 1 का परिणाम शुक्रवार, 11 मार्च 2022 यानी आज जारी किया जा सकता है. सप्ताह की शुरुआत में टर्म 1 (Term 1) परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है. शुक्रवार तक कभी भी नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.  स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं का पहला परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों (Students) को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा. सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा ये नतीजे results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. 

CBSE Term 2 Exams 2022: कक्षा 10वीं की परीक्षा एक महीने तो 12वीं की परीक्षा लगभग डेढ़ महीने चलेगी, डिटेल डेटशीट यहां देखें

नवंबर-दिसंबर में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी.  टर्म-2 की परीक्षा में छात्र ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवालों के जवाब देंगे. 

इस तरह कर सकते हैं रिजल्ट चेक

सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.

इसके बाद CBSE 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.

रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.

इसे डाउनलोड कर लें.

CBSE 12th Term 1 Result 2021: कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने जारी किया फेक न्यूज अलर्ट

आधिकारिक वेबसाइट्स के साथ-साथ UMANG ऐप, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article