CBI ने TMC नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया.
कोलकाता:
बोलपुर : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस ( TMC) के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. अनुब्रत को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई का एक दल गुरूवार को तड़के टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष के घर पहुंचा और करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
CBI के एक अधिकारी ने बताया,‘‘हमने मवेशी तस्करी घोटाले की जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया है.'' उन्होंने बताया कि मंडल को हेल्थ चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
जांच एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में टीएमसी नेता को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह खराब सेहत का हवाला देते हुए नहीं आए थे.
Featured Video Of The Day
IndiGo की मनमानी पर लगी लगाम! आसमान छू रही टिकट कीमतों पर सरकार का सख्त फैसला | Flight Tickets














