कैमरे में कैद : केरल में शख्‍स ने हिंसक तरीके से बच्‍ची को उठाकर सड़क पर पटका..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विजुअल में आरोपी सिद्दीकी को उस लड़की की ओर जाते हुए देखा जा सकता है जो कि सड़क के दूसरी ओर खड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नाबालिग लड़की को उठाकर सड़क पर फेंकने के आरोप में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है
कासारागोड:

केरल के कासारागोड जिले के मंजेश्‍वर में एक नाबालिग लड़की को उठाकर सड़क पर फेंकने के आरोप में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह भयावह घटना गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब 8 साल की बच्ची मदरसे के बाहर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रही थी. स्‍थानीय निवासी और आरोपी अबू बकर सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना तब प्रकाश में आई जब बच्‍ची के रिश्‍तेदारों ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. लड़की के रिश्तेदार ने कहा कि वह इस घटना से पूरी तरह से घबरा गई थी और यहां तक कि शुरू में परिवार के सदस्यों को कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘बाद में उसने बताया कि सड़क के किनारे खड़े होने पर किसी ने उसे मारा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विजुअल में आरोपी सिद्दीकी को उस लड़की की ओर जाते हुए देखा जा सकता है जो कि सड़क के दूसरी ओर खड़ी थी. अचानक ही उसने लड़की को उठा लिया और उसे बेरहमी से सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद वह ऐसे चल दिया मानो कुछ हुआ ही नहीं हो. लड़की के अंकल ने बताया कि बच्‍ची इस घटना से बुरी तरह घबरा गई और शुरुआत में परिवार को कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थी. उन्‍होंने कहा, "बाद में उसने बताया कि सड़क के किनारे खड़े रहने के दौरान किसी ने उसे मारा. इसके बाद, मैं वापस गया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मैं फुटेज देखकर चौंक गया.''

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर इस घटना का वीडियो आने और स्‍थानीय चैनलों की ओर से इसे दिखाने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 307 (हत्या का प्रयास) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘लड़की को ज्‍यादा चोट नहीं लगी है, उसे विस्तृत जांच के लिए मेंगलुरु के एक अस्पताल में ले जाया गया है.'' (PTI से भी इनपुट)

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Heart Attack News: बच्चों का 'साइलेंट किलर' कौन? ये Video ज़रूर देखें | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article