सीसीटीवी में कैद : तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के एमएलए ने टोल प्लाजा कर्मचारी को पीटा

तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के विधायक दुर्गम चिन्नैया ने इस घटना को लेकर मीडिया में आई खबरों का खंडन किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विधायक ने कहा कि राजमार्ग पर काम पूरा होने से पहले ही टोल शुल्क वसूल कर लिया गया था.
मनचेरियल (तेलंगाना):

तेलंगाना में सीसीटीवी फुटेज के एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक दुर्गम चिन्नैया एक टोल प्लाजा के कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विधायक ने इस आरोप से इनकार किया है. स्थानीय टीवी समाचार चैनलों की ओर से प्रसारित क्लिप में मंगलवार को मनचेरियल जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लाजा के पास बेल्लमपल्ली विधायक दुर्गम चिन्नैया कथित तौर पर कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह घटना उस समय हुई जब विधायक अपनी कार में जा रहे थे. फुटेज में टोल प्लाजा के पास एक बंदूकधारी समेत कुछ लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति एक आदमी के पास जाकर उसे थप्पड़ मारते हुए दिखता है. इसके बाद वह आदमी दूर जाता हुआ दिखाई देता है.

विधायक ने इस घटना पर मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है. विधायक के मुताबिक हाईवे पर काम पूरा होने से पहले ही टोल शुल्क वसूल कर लिया गया था.

दुर्गम चिन्नैया ने कहा, "मैंने केवल मानदंडों के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जब मैंने उनके प्रबंधक के बारे में पूछा, तो उस व्यक्ति (टोल प्लाजा कर्मचारी) ने मुझसे अशिष्टता से बात की. मैंने किसी के साथ हाथापाई या हमला नहीं किया." 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन जांच शुरू हो गई है. अधिकारी ने कहा, "हमें अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. हम पुष्टि कर रहे हैं और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video
Topics mentioned in this article