राहुल गांधी पर कोलकाता में केस दर्ज, सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु वाले पोस्टर पर फंसे, जानिए पूरा मामला

F.I.R On Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर एक और केस दर्ज हुआ है. ये नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा मामला है. इसने पश्चिम बंगाल की राजनीति को भी गर्म कर दिया है. जानिए क्या है मामला..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Case On Rahul Gandhi: दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
कोलकाता:

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को उन्हें श्रद्धांजलि देने के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा एक विवादित पोस्ट किए जाने के कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में दर्ज की गई है. इसमें राहुल गांधी के पोस्ट में नेताजी की मृत्यु की तारीख का उल्लेख करने को लेकर शिकायत की गई है.

यह शिकायत स्वयंभू हिंदुत्व समूह अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा की गई है. समूह के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कोलकाता में एल्गिन रोड पर नेताजी के पैतृक घर के पास प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी द्वारा की गई विवादित पोस्ट की सामग्री के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया.

राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी वही विरासत आगे बढ़ा रहे हैं, जिसने पहले नेताजी को कांग्रेस छोड़ने और बाद में देश छोड़ने पर मजबूर किया था. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा भारत के लोगों की यादों से नेताजी की यादों को मिटाने की कोशिश की है, और इस बार भी उन्होंने नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "भारत के लोग उन्हें सजा देंगे और हम हमेशा नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने का विरोध करेंगे."

राहुल गांधी ने क्या किया

यह विवाद इस सप्ताह के आरंभ में शुरू हुआ, जब राहुल गांधी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में पोस्टर के जरिए नेताजी की मृत्यु की तारीख 18 अगस्त 1945 बताई. यह वही तारीख थी, जब नेताजी का विमान ताइहोकू (जो अब ताइपे में है) में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि, नेताजी की मृत्यु की सही तारीख की कभी भी पुष्टि नहीं हो पाई और उनके गायब होने के बाद बने आयोगों ने भी इसकी पुष्टि नहीं की.

राहुल गांधी के इस पोस्ट की ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी आलोचना की, जिसका गठन नेताजी ने कांग्रेस छोड़ने के बाद किया था. साथ ही, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने भी राहुल गांधी के इस पोस्ट पर आलोचना की.

Featured Video Of The Day
Burari Building Collapse में 5 की मौत, कई अन्य अभी भी फसे, Builder के खिलाफ FIR | City Centre
Topics mentioned in this article