कर्नाटक सरकार के मंत्री के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. राज्य सरकार के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री अनंद सिंह पर एक परिवार को धमकी देने का आरोप है. मंत्री से मिली धमकी के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने खुदको जला कर मारने की कोशिश भी की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री अनंद द्वारा धमकी देने की सूचना मिलने का बाद पुलिस ने उनके साथ-साथ कुल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार डी पोलप्पा और अन्य लोगों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद है. पोलप्पा एससी समुदाय से आते हैं, लिहाजा पुलिस इस मामले में हर कदम फूंक फूंक कर रही रही है.
बीते मंगलवार को जब मंत्री ने उनके गांव का दौरा किया तो उस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उनसे इस मामले का समाधान कराने को लेकर अनुरोध किया. पोलप्पा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंत्री ने गांव के दौरे के दौरान उन्हें धमकी दी और मामले को निपाटने के लिए कहा. ऐसा न करने पर मंत्री ने पोलप्पा समेत सारे परिवार को जला कर मारने की धमकी भी दी.
पुलिस अधिकारी के अनुसार मंत्री से मिली धमकी के बाद पोलप्पा समेत उनके पांच रिश्तेदार होसपट ग्रामीण के पुलिस थाने के पास पहुंचे और सभी ने एक साथ खुदको आग लगाने की कोशिश भी की. हालांकि उन्हें ऐसा करने से पहले रोक लिया गया और बाद में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पोलप्पा समेत अन्य पांच लोगों पर हत्या का प्रयास करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.