बलिया में किसान की पिटाई के आरोप में चार लेखपालों समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी राजेश सिंह शुक्रवार को दोपहर बांसडीह तहसील में खतौनी का सत्यापन कराने गए थे. इस दौरान उनकी लेखपाल से विवाद व मारपीट हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बिगड़े हालात
बलिया:

उत्‍तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह तहसील में खतौनी का सत्यापन करने को लेकर कथित रूप से एक किसान की पिटाई के मामले में चार लेखपालों समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे पहले एक लेखपाल ने उक्त किसान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी राजेश सिंह शुक्रवार को दोपहर बांसडीह तहसील में खतौनी का सत्यापन कराने गए थे. इस दौरान उनकी लेखपाल से विवाद व मारपीट हो गई. इस मामले में लेखपाल राजेश राम की शिकायत पर राजेश सिंह के विरुद्ध शुक्रवार की रात भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया और एक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया.

किसान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने बांसडीह तहसील में धरना दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव नारायण वैस ने बताया कि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया.

उन्होंने बताया कि राजेश सिंह की शिकायत पर शनिवार की रात्रि चार लेखपाल सहित कुल छह व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें :-
कौन हैं अविनाश पांडे...? प्रियंका गांधी की जगह बनाया गया उत्‍तर प्रदेश का प्रभारी
"मैंने उसे आग के हवाले कर दिया...", भाई को बहन के ससुराल से आया फोन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: रेफरी को नहीं हटाएंगे..Asia Cup मैच विवाद में ICC ने खारिज की पाक की डिमांड
Topics mentioned in this article